उद्योग/व्यापार

Job Search Tips: Facebook-Amazon के पीछे न दौड़ें, जॉब खोज रहे स्टूडेंट्स को Microsoft के एंप्लॉयीज ने दी खास टिप्स – job search tips amid iit bombay poor placement microsoft techie tip for students do not run blindly for faang facebook amazon netflix apple google

Job Search Tips: Facebook-Amazon के पीछे न दौड़ें, जॉब खोज रहे स्टूडेंट्स को Microsoft के एंप्लॉयीज ने दी खास टिप्स – job search tips amid iit bombay poor placement microsoft techie tip for students do not run blindly for faang facebook amazon netflix apple google

Job Search Tips: इस महीने की शुरुआत में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) में 36 फीसदी स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट नहीं हो पाया। यह स्थिति तब है, जब दिसंबर में ही आईआईटी बॉम्बे में प्लेसटमेंट सीजन यहां शुरू हुआ था और अब यह खत्म भी चुका है लेकिन 36 फीसदी स्टूडेंट्स जिन्होंने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, उन्हें कोई काम नहीं मिल सका। अब इसे लेकर माइक्रोसॉफ्ट के एक एंप्लॉयी ने नौकरी की तलाश कर रहे स्टूडेंट्स को सलाह दी है और अपने सुझाव को सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) पर साझा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईआईटी बॉम्बे में प्लेसमेंट के लिए 2 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन इसमें से 712 को अभी तक कोई जॉब नहीं मिल पाई है।

‘जहां भी अच्छी सैलरी मिले, जॉइन कर लें, FAANG के पीछे न भागें’

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे अधिकतर स्टूडेंट्स का सपना फेसबुक, एमेजॉन, एपल, नेटफ्लिक्स और अल्फाबेट (FAANG) में जॉब का है। इसके अलावा कुछ स्टूडेंट्स अब वर्क फ्रॉम होम भी तलाश कर रहे हैं। इन सबको लेकर अब माइक्रोसॉफ्ट में काम कर रहे निशांत चहर ने लिखा है कि इन सबके पीछे बहुत न पड़ें और जहां भी अच्छी सैलरी मिले, वहां जॉइन कर लें। उन्होंने यह सलाह सिर्फ आईआईटी बॉम्बे ही नहीं बल्कि नौकरी की तलाश कर रहे सभी स्टूडेंट्स को दी है।

‘सबसे जरूरी है इंडस्ट्री का हिस्सा होना’

निशांत ने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि मौजूदा आर्थिक स्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल लें। इस समय सबसे जरूरी है कि इंडस्ट्री का हिस्सा बनें। एक बार इंडस्ट्री में आ गए तो स्विच करने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे और अनुभव के साथ यह थोड़ा आसान हो जाता है। निशांत की इस पोस्ट को यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कुछ तो उनके विचार से सहमत हैं तो कुछ के विचार अलग हैं। एक यूजर ने लिखा है कि FAANG कंपनियों के पीछे भागने की बजाय पहले तो नौकरी खोजनी चाहिए और फिर स्विच करते रहना चाहिए क्योंकि मौजूदा हालात में प्लेसमेंट्स बहुत अनिश्चित हो गया है। यूजर ने आगे लिखा है कि जब आईआईटी में ऐसी स्थिति है तो टियर-3 के कॉलेजों में स्थिति और खराब होगी।

Shark Tank India: ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जजों को वापस ‘चेक’ लौटा रही यह स्टार्टअप, जानें कारण

Source link

Most Popular

To Top