सरकारी कंपनियों पर जेफरीज काफी बुलिश है। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी सरकारी कंपनियों के शेयर सस्ते वैल्युएशन पर मिल रहे हैं। पूरी रिपोर्ट लेकर सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता हाजिर हैं। यतिन ने बताया कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि PSUs की री-रेटिंग हो सकती है।
PSU शेयरों पर जेफरीज का कहना है कि PSU इंडेक्स निफ्टी के मौजूदा वैल्युएशन से 40 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है। गवर्नेंस सुधरने से PSUs की री-रेटिंग संभव हैं। जेफरीज की टॉप PSU पिक्स में SBI, Coal India और NTPC शामिल हैं।
सरकारी बैंकों पर जेफरीज
सरकारी बैंकों पर अपनी राय देते हुए जेफरीज ने कहा है कि इनमें तेजी की काफी गुंजाइश है। PE/PB वैल्युएशन पर री-रेटिंग की 25-30 फीसदी संभावना है। तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) पर जेफरीज अपनी राय देते हुए जेफरीज ने कहा है कि पिछले अक्टूबर से OMCs में बड़ी तेजी आई है। फ्यूल कीमतें नहीं घटाने के फैसले से तेजी बढ़ी है। बजट से भी मार्केटिंग मार्जिन बढ़ने के संकेत मिले हैं।
NTPC पर जेफरीज
NTPC पर जेफरीज की खरीदारी की सलाह है। उसका कहना है कि NTPC में 10-12 फीसदी EPS ग्रोथ की उम्मीद है। इसमें पावर ग्रिड से ज्यादा EPS ग्रोथ की उम्मीद है।
NTPC की कैसी रही चाल
NTPC के शेयर आज एनएसई पर 6.45 रुपए यानी 2.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 328 रुपए पर बंद हुए हैं। आज का इसका दिन का हाई 329.35 रुपए और दिन का लो 318.35 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 14,082,431 शेयर रहा। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर ने 0.82 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने में इसने 4.91 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि 3 महीने में स्टॉक ने 33.50 फीसदी रिटर्न दिया है। 1 साल में स्टॉक ने 97.53 फीसदी और 3 साल में 242 फीसदी रिटर्न दिया है।
कोल इंडिया पर जेफरीज
कोल इंडिया पर जेफरीज का कहना है कि इसका वैल्युएशन अभी भी सस्ता है। स्टॉक 6% डिविडेंट यील्ड दे रहा है। थर्मल क्षमता बढ़ने का कंपनी को बड़ा फायदा होगा।
कोल इंडिया की चाल
कोल इंडिया आज एनएसई पर 14.00 अंक यानी 3.09 फीसदी की बढ़त के साथ 466.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का लो 443 रुपए और दिन का हाई 468 रुपए हैं। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 18,589,652 शेयर के आसपास रहा है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर ने 3.03 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने में इसने 22.37 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि 3 महीने में स्टॉक ने 33.49 फीसदी रिटर्न दिया है। 1 साल में स्टॉक ने 120.24 फीसदी और 3 साल में 248 फीसदी रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।