उद्योग/व्यापार

Israel-Iran tension: भारत से यूरोप और बाकी पश्चिमी देशों का हवाई किराया हो सकता है महंगा

Israel-Iran tension: भारत से यूरोप और बाकी पश्चिमी देशों का हवाई किराया हो सकता है महंगा

इजराइल पर ईरान के हमले के साथ ही भारत से यूरोप और अन्य पश्चिमी देशों के हवाई किराए में बढ़ोतरी हो सकती है। एयर इंडिया (Air India) और विस्तारा (Vistara) ने बताया कि मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की वजह से वे यूरोप और अन्य पश्चिमी देश जाने वाली अपनी प्लाइट्स को ईरान के रास्ते नहीं ले जाएंगी। इसके बजाय ये एयरलाइंस अब लंबे रूट के जरिये यूरोप पहुंचेंगी।

विस्तारा ने मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को बताया, ‘मिडिल ईस्ट में मौजूदा हालात के कारण हम अपनी फ्लाइट्स के रूट्स में बदलाव कर रहे हैं। इसके बदले दूसरे सुरक्षित रूट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि प्रतिकूल माहौल में भी फ्लाइट्स की सर्विस जारी रहे। हम एहतियातन लंबे रूट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे इन ठिकानों तक पहुंचने में ज्यादा वक्त लगेगा। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और जरूरी पड़ने पर रूट्स में बदलाव करेंगे।’

ईरान-इजरायल युद्ध के खतरे के चलते एयर ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई एयरलाइंस ने तेहरान की फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। साथ ही, ईरान के एयर स्पेस से भी दूरी बना ली है। अगर जल्द ही कोई हल न निकला तो दुनिया की कई दिग्गज एयरलाइन कंपनियों पर इस विवाद का बुरा असर पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयर इंडिया (Air India) और कंतास एयरवेज (Qantas Airways) ने फैसला किया है कि वो फिलहाल ईरान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करेंगी।

रूट लंबा होने की वजह से कंपनियां किराए में बढ़ोतरी कर सकती हैं। वहीं, लुफ्थांसा एयरलाइन (Lufthansa Airline) ने भी तेहरान के लिए फ्लाइट्स बंद कर दी हैं। इसकी सब्सिडियरी ऑस्ट्रियन एयरलाइंस (Austrian Airlines) ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह ईरान के एयर स्पेस का फिलहाल इस्तेमाल नहीं करेगी।

Source link

Most Popular

To Top