उद्योग/व्यापार

IREDA Q4 Results: कंपनी के नेट प्रॉफिट में 33% की बढ़ोतरी, लोन बुक में 26.81% का उछाल

IREDA Q4 Results: कंपनी के नेट प्रॉफिट में 33% की बढ़ोतरी, लोन बुक में 26.81% का उछाल

रिन्यूएबल सेक्टर में काम करने वाली सरकारी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) का नेट प्रॉफिट मार्च 2024 तिमाही में 33 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 337.4 करोड़ रुपये रहा। IREDA ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 253.6 करोड़ रुपये था।

संबंधित अवधि में कंपनी की नेट इंटेरस्ट इनकम (NII) 35.1 पर्सेंट बढ़कर 481.4 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 356.4 करोड़ रुपये था। नेट इंटरेस्ट इनकम का मतलब लोन के जरिये ब्याज से होने वाली कमाई और ब्याज पर होने वाले खर्च का अंतर है। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 911.96 करोड़ रुपये था, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 747.93 करोड़ रुपये था।

मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का लोन बुक 26.81% उछाल के साथ 59698.11 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का शेयर 19 अप्रैल को डेढ़ पर्सेंट की गिरावट के साथ 160 रुपए (IREDA Share Price) पर बंद हुआ। पिछले साल नवंबर में 32 रुपए पर इसका इसका आईपीओ आया था।

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चौथी तिमाही में IREDA का प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT 66.33% उछाल के साथ 479.67 करोड़ रुपए रहा। नेट प्रॉफिट 33.03% उछाल के साथ 337.38 करोड़ रुपए रहा।

चौथी तिमाही में उशने 23407.57 करोड़ का लोन सैंक्शन किया। इसमें सालाना आधार पर 98.42% की तेजी रही और 12,869.35 करोड़ का लोन बांटा गया। लोन बुक 26.81% उछाल के साथ 59,698.11 करोड़ रुपए हो गया है। नेट वर्थ 44.22% उछाल के साथ 8,559.43 करोड़ रुपए हो गया। असेट क्वॉलिटी में जबरदस्त सुधार आया है। यह एक साल पहले 1.66% था जो घटकर 0.99% पर आ गया है।

Source link

Most Popular

To Top