सरकारी कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाने पर विचार कर रही है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) प्रदीप कुमार दास ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी की योजना मौजूदा साल की दूसरी छमाही या वित्त वर्ष 2026 क शुरू में FPO लॉन्च करने की है। हालांकि, उन्होंने FPO की रकम के बारे में खुलासा करने से इनकार कर दिया। कंपनी फंड जुटाने के लिए अन्य विकल्पों पर भी गौर कर सकती है।
दास ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘ हम फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के जरिये मार्केट में फिर से लौट सकते हैं। हम भारत सरकार से कंपनी के FPO के लिए अनुरोध करेंगे।’ IREDA को हाल में नवरत्न स्टेटस दिया गया है और इसने दिसंबर 2023 में IPO लॉन्च किया था। इससे पहले 2017 और 2019 में कंपनी का IPO प्लान नाकाम हो चुका था।
IREDA के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मार्च में 24,200 करोड़ रुपये के बॉरोइंग प्रोग्राम को मंजूरी दी थी। इस प्रोग्राम पर वित्त वर्ष 2025 में अमल किया जाएगा। दास का कहना था कि कंपनी इसलिए FPO लाना चाहती है, क्योंकि 24,200 करोड़ रुपये की उधारी उसके भविष्य की जरूरतों के लिए पर्याप्त नहीं होगी।