IPOs Next Week: 26 मार्च से शुरू हो रहे नए सप्ताह में प्राइमरी मार्केट काफी गुलजार रहेगा। इसकी वजह है कि 13 नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट का केवल एक IPO है। बाकी IPO SME सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से चल रहे 2 IPO भी हैं, जो अगले सप्ताह में क्लोज हो जाएंगे। इस तरह निवेशकों को कुल 15 IPO में बोली लगाने का मौका नए सप्ताह में मिलने जा रहा है। जहां तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में केवल एक कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। यह कंपनी SME सेगमेंट की है। आइए जानते हैं कि अगले सप्ताह आ रहे IPO और लिस्ट होने वाली कंपनी कौन सी है…
मेनबोर्ड सेगमेंट
SRM Contractors IPO: इस IPO का साइज 130.20 करोड़ रुपये है। इश्यू 26 मार्च का खुलेगा और 28 मार्च को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 3 अप्रैल को हो सकती है। IPO के लिए प्राइस बैंड 200-210 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 70 शेयर है।
SME सेगमेंट
GConnect Logitech and Supply Chain IPO: इस IPO से कंपनी का इरादा 5.60 करोड़ रुपये जुटाना है। इश्यू 26 मार्च को खुलकर 28 मार्च को क्लोज होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 3 अप्रैल को हो सकती है। प्राइस बैंड 40 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 3000 शेयर है।
Aspire & Innovative Advertising IPO: यह पब्लिक इश्यू 26 मार्च को खुलकर 28 मार्च को क्लेाज होगा। कंपनी इससे 21.97 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 3 अप्रैल को हो सकती है। इस IPO के लिए प्राइस बैंड 51-54 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।
Blue Pebble IPO: इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 159-168 रुपये प्रति शेयर है। यह IPO भी 26 मार्च को ओपन होगा और 28 मार्च को क्लोज होगा। लॉट साइज 800 शेयर है। कंपनी इस IPO से 18.14 करोड़ रुपये हासिल करना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 3 अप्रैल को हो सकती है।
Vruddhi Engineering Works IPO: इस IPO की शुरुआत 26 मार्च को होगी और क्लोजिंग 28 मार्च को। प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू से 4.76 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 3 अप्रैल को हो सकती है।
Trust Fintech IPO: 63.45 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू भी 26 मार्च को खुलकर 28 मार्च को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 4 अप्रैल को हो सकती है। इस IPO के लिए प्राइस बैंड 95-101 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।
TAC Infosec IPO: 29.99 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 27 मार्च को खुलेगा और 2 अप्रैल को बंद होगा। कंपनी के शेयर NSE SME पर 5 अप्रैल को लिस्ट हो सकते हैं। IPO के लिए प्राइस बैंड 100-106 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।
Radiowalla Network IPO: यह पब्लिक इश्यू 27 मार्च को खुलेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। IPO में 2 अप्रैल तक बोली लगाई जा सकेगी। कंपनी का इरादा 14.25 करोड़ रुपये जुटाने का है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 5 अप्रैल को हो सकती है।
Yash Optics & Lens IPO: इस IPO की ओपनिंग भी 27 मार्च को होगी। 53.15 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 75-81 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। इश्यू 3 अप्रैल को क्लोज होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 8 अप्रैल को हो सकती है।
K2 Infragen IPO: इस पब्लिक इश्यू की ओपनिंग 28 मार्च को और क्लोजिंग 3 अप्रैल को होगी। कंपनी 40.54 करोड़ रुपये हासिल करना चाहती है। IPO के लिए प्राइस बैंड 111-119 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर रखा गया है। IPO क्लोज होने के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 8 अप्रैल को हो सकती है।
Jay Kailash Namkeen IPO: 11.93 करोड़ रुपये के इस IPO के लिए प्राइस बैंड 70-73 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। इश्यू 28 मार्च को खुलेगा और 3 अप्रैल को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 8 अप्रैल को हो सकती है।
Creative Graphics Solutions India IPO: इस IPO में 28 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे। IPO का साइज 54.40 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 80-85 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 9 अप्रैल को हो सकती है।
Aluwind Architectural IPO: 29.70 करोड़ रुपये के इस इश्यू को भी 28 मार्च को खोला जाएगा और क्लोजिंग 4 अप्रैल को होगी। IPO के लिए प्राइस बैंड 45 रुपये प्रति शेयर है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 3000 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 9 अप्रैल को हो सकती है।
पहले से खुले IPO
Naman In-Store (India) IPO: यह IPO 22 मार्च को खुला था और 27 मार्च को बंद होने जा रहा है। प्राइस बैंड 84-89 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। अब तक यह इश्यू 16.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर 2 अप्रैल को NSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं।
Vishwas Agri Seeds IPO: 25.80 करोड़ रुपये का यह IPO 21 मार्च को खुला था और 26 मार्च को बंद होगा। अब तक यह 1.76 गुना सब्सक्राइब हुआ है। IPO के लिए प्राइस बैंड 86 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। कंपनी के शेयर 1 अप्रैल को NSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं।
किस कंपनी की होगी लिस्टिंग
नए शुरू हो रहे सप्ताह में केवल एक IPO शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला है। यह इश्यू है Chatha Foods IPO। 34 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 19.28 गुना सब्सक्राइब हुआ। IPO 19 मार्च को खुला था और 21 मार्च को बंद हुआ। अब कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 27 मार्च को हो सकती है।