IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को फिर एक बार हार का सामना करना पड़ा। KKR से हार का स्वाद चखने वाली DC की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant IPL) के हाथ में थी। पंत ने काफी शानदार पारी खेली और अर्धशतक भी जड़ी। उनका प्रदर्शन इतना बेहतरीन था कि खुद किंग खान (SRK in IPL) खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाए। मैच के बाद भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant Fined) की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर बतौर कप्तान ऋषभ पंत (DC Captain Rishabh Pant) ने पिछले मैच वाली गलती दोहराई। ऐसे में उनके ऊपर भारी जुर्माना लगाया गया है।
Rishabh Pant ने खेली बेहतरीन पारी
ऋषभ पंत ने महज 25 गेंदों में 55 रन बनाए। अपनी पारी में ऋषभ पंत ने 5 शानदार छक्के जड़े। ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स पर कोड ऑफ कंडक्ट के तहत स्लो ओवर का दोषी पाया गया है। स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करवाने की वजह से ऋषभ पंत पर 24 लाख का जुर्माना लगा है। दिल्ली कैपिटल्स ने इससे पहले CSK के खिलाफ हुए मैच में स्लो ओवर रेट से ही गेंदबाजी की थी।
Rishabh Pant की एक गलती और सभी ने गंवाई अपनी मैच फीस
CSK के साथ मैच के बाद पंत को 12 लाख का जुर्माना लगाया गया था। वहीं अब पंत के ऊपर बैन का खतरा मंडरा रहा है। अगर एक मैच में और पंत की टीम स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करती है तो पंत को एक मैच के लिए बैन कर दिया जाएगा। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन के बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। ऋषभ पंत दो साल बाद IPL 2024 में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में ये जुर्माना उनके करियर के लिए ठीक नहीं है। ऋषभ पंत की नजर अब आने वाले T20 वर्ल्ड कप पर है।