इंड़ियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के लिए 19 दिसंबर को प्लेयर ऑक्शन का आयोजन दुबई में होगा। इस बार ऑक्शन के लिए देश और विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 1166 प्लेयर्स ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है। इसमें सभी टीमों के खिलाड़ियों के खाली स्लॉट देखें जाएं तो कुल 77 प्लेयर्स ही लिए जा सकते हैं। इसमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट भी शामिल हैं। ऑक्शन में जहां सभी की नजरें कई दिग्गज इंटरनेशनल प्लेयर्स पर रहेंगी तो वहीं कुछ ऐसे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी हैं जिनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है। ऐसे में हम आपको तीन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर सभी की नजरें रह सकती हैं और उन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया है।
1 – सरफराज खान
भारतीय घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से किसी एक खिलाड़ी के प्रदर्शन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली तो वह सरफराज खान है। हालांकि आईपीएल का पिछला सीजन सरफराज के लिए कुछ खास नहीं रहा था, जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। टी20 फॉर्मेट में सरफराज ने अब तक 96 मैचों में खेलते हुए 1188 रन बनाए हैं। ऑक्शन में सरफराज खान पर कई फ्रेंचाइजियों की नजरें जरूर रहने वाली हैं क्योंकि वह नंबर-4 या पांच पर टीम के लिए एक फिनिशर की भूमिका को बखूबी अदा कर सकते हैं।
2 – कार्तिक त्यागी
भारत में मौजूदा समय में कार्तिक त्यागी को भविष्य के तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। कार्तिक को पिछले एक साल में फिटनेस की वजह से काफी जूझना पड़ा है। हालांकि इसके बावजूद इस तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में पूरी तरह से फिट होने के बाद शानदार तरीके से वापसी की है। कार्तिक अभी तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेल चुके हैं, जिसमें कुल 19 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कार्तिक ने अपनी गेंदों की गति से सभी को प्रभावित किया है, जिसमें वह लगातार 150 की रफ्तार से गेंदें फेंकते हुए नजर आए।
3 – ऋतिक शौकीन
आईपीएल के पिछले 2 सीजन से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहने वाले ऋतिक शौकीन को आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं करने का फैसला किया। 23 साल के इस स्पिनर ने 2 सीजन में अपनी गेंदबाजी से जरूर सभी को प्रभावित किया है। 13 आईपीएल मैचों में अब तक ऋतिक ने भले ही 5 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन इसके बावजूद वह घरेलू क्रिकेट में उन्होंने दिल्ली की टीम से खेलते हुए अब तक 18 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा ऋतिक निचलेक्रम में तेजी के साथ रन भी बना सकते हैं, जो उन्होंने पिछले सीजन कुछ मैचों में करके भी दिखाया था।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया सीरीज का स्टार साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैठेगा बाहर! सूर्या लेने वाले हैं ये बड़ा फैसला
इंग्लैंड से हार के बाद आगबबूला हुईं हरमनप्रीत कौर, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार