उद्योग/व्यापार

IPL 2024 Auction: इन 8 खिलाड़ियों की लग सकती है सबसे ऊंची बोली, टूट सकते हैं पिछले रिकॉर्ड

IPL 2024 Auction: इन 8 खिलाड़ियों की लग सकती है सबसे ऊंची बोली, टूट सकते हैं पिछले रिकॉर्ड

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 सीजन के लिए नीलामी शुरू होने में बस कुछ घंटे बाकी है। पहली बार यह नीलामा देश से बाहर हो रही है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिना में आईपीएल 2024 के नीलामी शुरू होगी। भले ही इस इवेंट को मिनी-आंक्शन या मिनी-नीलामी कहा जाता है, लेकिन हम सालों से देखते आए हैं इस आंक्शन में कुछ मिनी यानी छोटा नहीं होता है। आईपीएल के 17वें सीजन में कुल 10 टीमें है। इन टीमों को इस नीलामी में कुल 77 क्रिकेटर खरीदने हैं। हालांकि नीलामी के लिए कुल 333 खिलाड़ी मौजूद हैं। इसमें से किस खिलाड़ी की सबसे अधिक बोली लगेगी, कौन सा अनकैप्ड प्लेयर अपनी बोली से चौंका देगा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

हालांकि कुछ प्लेयर ऐसे हैं, जिनपर नीलामी के दौरान सभी टीमों को नजरें रहेंगी। इन खिलाड़ियों के लिए नीलामी के दौरान टीमों के बीच लड़ाई भी दिख सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही 8 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनपर मंगलवार को आईपीएल नीलामी के दौरान बड़ा दांव लगने की उम्मीद है।

1. मिशेल स्टार्क

वर्ल्ड कप विजेता टीम का यह गेंदबाज करीब 8 सालों के बाद आईपीएल में वापस आ रहा है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई बार नीलामी पूल से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि इस बार वह IPL खेलना चाहते हैं क्योंकि इससे उन्हें अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी करने में मदद मिलेगी। उनकी उम्न भले ही 34 साल है, लेकिन उनके बाएं हाथ से गेंद छूटने का ऐंगल, गति और यॉर्कर, किसी भी बल्लेबाज के लिए घातक साबित हो सकता है। सभी टीमें ऐसे गेंदबाज चाहती हैं, जो नई गेंद से शुरुआत में ही उन्हें बड़ी सफलता दिला सकें और मिशेल स्टॉर्क को इसमें महारत हासिल है। अगर उन्हें इस बार की सबसे बड़ी बोली मिलें, तो भी कोई आश्चर्य नहीं होगा।

2. पैट कमिंस

स्टार्क की तरह कमिंस भी IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि आईपीएल 2015 में उन्हें केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा था। हाल ही में उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताया है। उनके अंदर मैच के किसी भी चरण में गेंदबाजी करने और हारी हुई बाजी को जीत में बदलने की क्षमता है। हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में वह इस क्षमता को दिखा चुके हैं। इसके अलावा निचले क्रम में हिटर के रूप में भी काम आ सकते हैं। 2022 में उन्होंने केकेआर के लिए खेलते हुए महज 14 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब घोटाला केस में CM केजरीवाल को ED ने फिर भेजा समन, 21 दिसंबर को होगी पूछताछ

3. रचिन रविन्द्र

न्यूजीलैंड के इस युवा खिलाड़ी ने वनडे वर्ल्डकप के दौरान अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। वह एक आलराउंडर हैं, जो शानदार बैंटिंग के साथ उपयोगी स्पिनर भी साबित हो सकते हैं। वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल थे। उनका बेस प्राइस महज 50 लाख है। ऐसे में नीलामी के दौरान कई टीमें उनके लिए आगे आ सकती हैं।

4. गेराल्ड कोएट्ज़ी

2023 विश्व कप में इस खिलाड़ी ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वर्ल्ड कप में साउथ-अफ्रीका की ओर से सभी मैच नहीं खेले, फिर भी वह टूर्नामेंट में पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। कमिंस की तरह कोएट्जी ने विश्व कप के दौरान अपना पूरा प्रदर्शन किया। वह लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। साउथ अफ्रीका ने डेथ ओवरों में उनका खूब इस्तेमाल किया।

5. वानिंदु हसरंगा

आईपीओ में विशुद्द स्पिन गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर की मांग काफी रहती है। यही कारण है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा के लिए नीलामी में कई टीमें दिलचस्पी दिखा सकती हैं। आरसीबी खुद इस नीलीमा में सबसे आगे रह सकती है क्योंकि उसे एक अच्छे स्पिनर की कमी खल रही है। हसरंगा को आरसीबी ने रिलीज किया है। इसका कारण यह होगा कि शायद टीम उन्हें कम कीमत पर वापस लाने की कोशिश करना चाहती है। हसरंगा को रिटेन करने पर आरसीबी को 10.75 करोड़ खर्च करना पड़ता। हालांकि आरसीबी के लिए हसरंगा को पाना आसाना नहीं होगा क्योंकि बाकी टीमों की भी इस खिलाड़ी पर नजर रहेगी।

6. डेरिल मिशेल

विश्व कप 2023 में डेरिल मिशेल ने यह दिखा दिया कि वह भारतीय परिस्थितियों में बखूबी बल्लेबाजी कर सकते है। फिर चाहे सामने तेज गेंदबाजों हों या स्पिनर। वह मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज और तूफानी फिनिशर के रूप में काम कर सकते हैं। उनका फिल्डिंग कौशल भी आला दर्जे का है। ऐसे में दिल्ली और हैदराबाद जैसी टीमें अपने मध्य क्रम में उन्हें फिट करने के लिए बड़ा दांव लगा सकती हैं।

7. शार्दुल ठाकुर

हसरंगा की तरह शार्दुल ठाकुर भी एक शुद्ध आलराउंडर हैं। हालांकि यह तेज गेंदबाजी करते हैं। ठाकुर आईपीएल में भी खुद को साबित कर चुके हैं। हालांकि उनका बेस प्राइस थोड़ा ऊंचा है, लेकिन उनके पास विकेट लेने की क्षमता है और खेल के किसी भी चरण में गेंदबाजी करने की बहुमुखी प्रतिभा है। वह एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं।

8. शाहरुख खान

अनकैप्ड लोगों में से, शाहरुख खान चौंका सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने काफी नाम कमाया है और वह एक मजबूत फिनिशर हैं, जिसे ज्यादातर टीमें हासिल करना चाहेंगी।

Source link

Most Popular

To Top