खेल

IPL 2024 सीजन में नहीं खेलेंगे मार्क वुड, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का किया ऐलान

IPL 2024 सीजन में नहीं खेलेंगे मार्क वुड, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का किया ऐलान

KL Rahul And Mark Wood- India TV Hindi

Image Source : PTI
केएल राहुल और मार्क वुड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन की शुरुआत मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में होने की उम्मीद है। वहीं इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम को एक बड़ा झटका लगा है, जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड आगामी पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शमार जोसेफ को 3 करोड़ रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है।

गाबा टेस्ट से सुर्खियों में आए थे जोसेफ

वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची विंडीज टीम का हिस्सा था। इन दोनों ही मुकाबलों में जोसेफ की गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला था। गाबा में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में जोसेफ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के 7 विकेट हासिल करने के साथ उन्हें 8 रनों की करीबी मात देने में अहम भूमिका अदा की थी। 24 साल के जोसेफ ने अब तक अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 2 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। इसके अलावा 7 प्रथम श्रेणी मैचों में जोसेफ के नाम पर 34 विकेट दर्ज है।

ECB ने वर्कलोड मैनेज करने के लिए मार्क वुड को लेकर लिया फैसला

आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर मार्क वुड के ना खेलने को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके वर्कलोड को मैनेज करने के पीछे ये फैसला लिया लिया है, ताकि वह जून महीने में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से फिट रह सके। बता दें इस समय भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई इंग्लैंड की टीम में मार्क वुड भी शामिल है, जिनको हैदराबाद टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था और इसके बाद विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में उन्हें आराम दे दिया गया था। वुड ने पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलते हुए कुल 11 विकेट हासिल हासिल किए थे, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में वह 5 विकेट लेने में भी कामयाब हुए थे।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: श्रेयस अय्यर की इंजरी या खराब फॉर्म, बाहर होने से इस खिलाड़ी को हुआ फायदा

SA20 League: सनराइजर्स और सुपर जायंट्स का फाइनल मुकाबला आज, जानें कैसे देख सकेंगे Live मैच

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top