IPL Playoffs: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया है। अब इसी के साथ प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो गईं हैं। केकेआर, SRH, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की टीमें प्लेऑफ में पहुंच गईं हैं। IPL 2024 का रण अंतिम चरण में पहुंच चुका है। अब लीग चरण समाप्त हो चुका है और अब प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे।
इन टीमों के बीच होगा पहला क्वालीफायर
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 के प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है। टीम के 20 अंक हैं। दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूद है। अब पहले क्वालीफायर में केकेआर की टीम का सामना हैदराबाद की टीम से होगा। ये मैच 21 मई को अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। पहले क्वालीफायर में जो भी टीम जीतेगी वह सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वह हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा।
एलिमिनेटर में आरसीबी का इस टीम से होगा मैच
राजस्थान रॉयल्स की टीम तीसरे नंबर पर है। आरसीबी की टीम चौथे नंबर पर है। इन दोनों ही टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला 22 मई को अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम हारेगी। उसका आईपीएल 2024 में सफर खत्म हो जाएगा। इसके बाद क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम और क्वालीफायर-1 की हारने वाली टीमें आमने-सामने होंगी। इसके बाद फाइनल मैच चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में 26 मई को खेला जाएगा।
IPL 2024 के प्लेऑफ का शेड्यूल:
क्वालीफायर-1: केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 21 मई, अहमदाबाद
एलिमिनेटर: आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स, 22 मई, अहमदाबाद
क्वालीफायर-2: क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता टीम, 24 मई, चेन्नई
फाइनल – एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई, 26 मई
यह भी पढ़ें:
‘वह बेखौफ होकर खेलता है, यह डरावना है’, इस बल्लेबाज को गेंदबाजी नहीं करना चाहते पैट कमिंस
RCB का अब तक कैसा रहा IPL प्लेऑफ में रिकॉर्ड, इतनी बार फाइनल में पहुंचकर टूटा कप जीतने का सपना