दिग्गज डिजाइनर Jony Ive और OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन मिलकर काम करने जा रहे हैं। दोनों Apple Executive टैंग टैन के साथ मिलकर नए AI हार्डवेयर प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक Tang Tan जल्द ही Ive डिजाइन कंपनी LoveForm ज्वाइन करेंगे। जो मिलकर नए प्रोडक्ट्स को नया डिजाइन और शेप देंगी ताकि लोगों के प्रोडक्ट एक्सपीरिएंस को और बेहतर किया जा सके।
LiveForm बनी एपल के लिए सिरदर्द
Ive ने 2019 में एपल से अलग होकर LiveForm बनाने का फैसला किया था। 4 साल बाद फिर वापसी कंपनी के लिए फायदेमंद साबित होगी। Ive को एपल को–फाउंडर स्टीव ज़ब्स के अंडर रहते हुए iMac, iPhone और iPad जैसे प्रोडक्ट्स के डिजाइन बनाने के लिए जाना जाता है। उम्मीद है कि उनके आने से AI डिवाइस की एक नई कंपनी पैदा होगी। अभी प्रोडक्ट्स की डेवलपमेंट पहली ही स्टेज में है। कंपनी की कोशिश है कि टैलेंट को हायर किया जाए और बढ़िया कॉनसेप्ट को क्रिएट किए जाएं।
एपल डिजाइन को बड़ा झटका
LoveFrom में काम करते हुए Tan हार्डवेयर इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट को लीड करेंगे। Bloomberg न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक Tan आईफोन और वॉच प्रोडक्ट डिजाइन के वाइस प्रेसिडेंट पद से हट रहे हैं। फरवरी के बाद उनके जाने की भी खबर है जिसके बाद उनकी रिस्पांसिबिलिटीज को बांट दिया जाएगा। Sam Altman को हाल ही में नवंबर में OpenAI के CEO पद से हचाया गया था। ऑल्टमैन ने SoftBank Group Corp के चेयरमैन मासायोशी केबेटे को अपने नए प्रोजेक्ट में मल्टी बिलियन डॉलर इनवेस्ट करने के लिए पिच किया है। तीनों का ये प्रोजेक्ट अभी कॉन्सेप्ट स्टेज में है। LoveForm और Apple ने अभी तक इस पर किसी भी तरह के सवाल का जवाब देने से इनकार किया है।
एपल ने खोया एक और नवरत्न
Tan के कंपनी छोड़कर जाने से एपल ने अपना एक और हीरा खो दिया है। 2019 से Ive की टीम में काम कर रहे 14 मेंबर्स ने एपल को छोड़ दिया है। एपल में Ive को रिपोर्ट करने वाले अब कुछ आधा दर्जन लोग ही एपल में बचे हैं। इसी साल की शुरुआत में एपल ने Ive के बाद टीम का दारोमदार संभालने वाले Evans Hankey को भी खो दिया। Evans सिर्फ कुछ ही साल जिम्मेदारियों को संभाला। ब्रेन ड्रेन से कंपनी को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है, अभी तक एपल उनका सही रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ पाई है। लीड डिजाइन के लिए एक नए एग्जीक्यूटिव को लाने की जगह एपल ने Jeff Williams पर भरोसा दिखाया। Jeff को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर से कंपनी के डिजाइन डिपार्टमेंट में शिफ्ट किया गया।
कई बड़े क्लाइंट्स हैं LiveForm के पास
LoveFrom के पास दुनियाभर के सबसे हाई प्रोफाइल क्लाइंट्स है। Airbnb Inc., Ferrari NV और Moncler SpA इसके कुछ टॉप क्लाइंट्स में से एक हैं। कंपनी की एपल के साथ तीन साल की कंसल्टिंग सर्विस थी जो 2022 में ही खत्म हो गई। अभी तक कुल 20 एपल एंप्लॉयीज ने डिजाइनिंग फर्म को ज्वाइन कर लिया है।
ब्रेन ड्रेन से जूझती Apple
एपल के सबसे इंपोर्टेंट इंटरफेस डिजाइन लीडर Patrick Coffman ने कंपनी छोड़ी। BBC के फॉर्मर डिजाइन एग्जीक्यूटिव Colin Burns जिन्होंने Ive के बाद एपल को ज्वाइन किया था, उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया। जनवरी में वो भी कंपनी से जाने वाले हैं। कॉलिन एपल इंटरेक्शन आर्किटेक्टर टीम को चलाते हैं जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के कॉनसेप्ट्स पर काम करती है। एपल में काम कर रहे Shota Aoyagi जो कभी Ive के साथ काम करते थे उन्होंने भी हाल ही में LiveForm को ज्वाइन कर लिया है। कुल मिलाकर एपल की सारी टीम अब Ive के साथ जाकर मिल रही है।