उद्योग/व्यापार

Infra Sector की इस कंपनी ने एक साल में दिया 200% से ज्यादा का रिटर्न, रॉकेट बना शेयर

Infra Sector की इस कंपनी ने एक साल में दिया 200% से ज्यादा का रिटर्न, रॉकेट बना शेयर

Om Infra Share Price: केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में देश का अंतरिम बजट पेश किया गया। इस दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी बजट आवंटन को बढ़ाया गया और इसे 11.11 लाख करोड़ कर दिया गया। वहीं अब मार्केट में लोगों की नजर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े शेयर पर भी है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे इंफ्रा स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं, जिसने एक साल में ही अपने निवेशकों को 200 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में…

दिग्गज निवेशक का इंवेस्टमेंट

इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का नाम ओम इंफ्रा (Om Infra) है। 50 साल से ज्यादा पुरानी इस कंपनी के शेयर में पिछले एक साल से काफी तेजी बनी हुई है। वहीं इस कंपनी में दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने भी निवेश किया हुआ है। विजय केडिया ने पिछले साल ही इस कंपनी में बड़ा निवेश किया था। इसके बाद से ही शेयर रॉकेट बना हुआ है।

शेयर के दाम

वहीं एक साल पहले 6 फरवरी 2023 को एनएसई पर शेयर का क्लोजिंग प्राइज 41.20 रुपये था। इसके बाद धीरे-धीरे शेयर में तेजी देखने को मिली है। वहीं नवंबर 2023 तक आते-आते शेयर 100 रुपये के भी पार हो गया। इसके बाद दिसंबर 2023 में ही स्टॉक 150 रुपये के भी पार पहुंच गया। फिलहाल शेयर के दाम 135 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

Om Infra के स्टॉक का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 158.55 रुपये है। वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 29.70 रुपये है। वहीं 2 फरवरी 2024 को शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग प्राइज 135.65 रुपये है। ऐसे में एक साल के भीतर ही शेयर में करीब 94 रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है और शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल करते हुए 230 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।

ये है कंपनी का कामकाज

कंपनी के पास कई सरकारी प्रोजेक्ट भी है। साथ ही कंपनी का हाइड्रो मैकेनिकल, इंफ्रा इंजीनियरिंग, जल पाइप लाइन आदि का कामकाज है। साथ ही देश के अलावा विदेश में भी कंपनी का कामकाज फैला हुआ है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top