IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने वेतन में बढ़ोतरी को लागू कर दिया है। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी संख्या में कंपनी के एंप्लॉयीज को 15 दिसंबर को सैलरी में बढ़ोतरी संबंधी चिट्ठी मिली। यह बढ़ोतरी 1 नवंबर, 2023 से लागू होगी। इस चिट्ठी में कहा गया है, ‘हमें आपकी प्रतिबद्धता और परफॉर्मेंस के बदले आपके पैकेज में बदलाव करते हुए खुशी हो रही है। यह बढ़ोतरी 1 नवंबर, 2023 से लागू होगी। हम मौजूदा चुनौतियों से निपटने में आपके सहयोग और कोशिशों के लिए आपका शुक्रिया अदा करते हैं।’
सैलरी में यह बढ़ोतरी 2023-24 के लिए है और इसमें एंट्री लेवल के एंप्लॉयीज को शामिल नहीं किया गया है। साथ ही, इस साल सैलरी में औसत बढ़ोतरी 10 पर्सेंट से कम रहने का अनुमान है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया, ‘ कई एंप्लॉयीज की सैलरी में बढ़ोतरी सिंगल डिजिट में हुई है, जबकि कुछ एंप्लॉयीज का इंफ्रीमेंट 10 पर्सेंट के आसपास हुआ है।’
सैलरी में इस बार देरी से बढ़ोतरी हुई है। इंफोसिस आम तौर पर सीनियर मैनेजमेंट से निचले स्तर के एंप्लॉयीज के लिए सैलरी में बढ़ोतरी अप्रैल से लागू करती है, जबकि सीनियर मैनेजमेंट के लिए यह बढ़ोतरी जुलाई से लागू होती है। इंफोसिस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नीलांजन रॉय ने अक्टूबर में दूसरी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद कहा था, ‘हर तिमाही के बाद हम स्थिति का जायजा लेते हैं, लिहाजा कुछ भी तय नहीं होता है।’
जुलाई-सितंबर तिमाही में इंफोसिस को 6,212 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। इसमें सालाना आधार पर 3% की ग्रोथ हुई थी। पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 6,026 करोड़ था। नतीजों की घोषणा के साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया था। इंफोसिस ने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 18 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था।