IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने ऑटो पार्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर LKQ यूरोप (LKQ Europe) के साथ 5 साल की डील की है। इसके तहत इंफोसिस को LKQ यूरोप के बिजनेस प्रोसेस में बदलाव करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस तरह, मौजूदा तिमाही में कंपनी को यूरोप में एक और लॉन्ग टर्म डील हासिल हुई है। इससे पहले अक्टूबर में इंफोसिस ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी यूरोप GmbH के साथ पांच साल की डील की थी। इस IT कंपनी के पास फिलहाल काफी ज्यादा डील पाइपलाइन में है। सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी ने बताया था कि उसके पास 7.7 अरब डॉलर की बड़ी डील पाइपलाइन में है।
इस नई डील में इंफोसिस उन सभी स्ट्रैटेजिक अधिग्रहणों का इंटिग्रेशन करेगी, जो LKQ ने किए हैं। इस इंटिग्रेशन का मकसद प्रॉडक्ट की उपलब्धता में सुधार करना और उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द डिलीवरी सुनिश्चित करना है। इंफोसिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ERP डिप्लॉयमेंट में विशेषज्ञता और लॉन्ग टर्म डील को लेकर प्रतिबद्धता की वजह से इंफोसिस को LKQ यूरोप के IT संबंधी बिजनेस में बदलाव की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए स्ट्रैटेजिक पार्टनर चुना गया है।’
LKQ यूरोप के CEO वरुण लारोइया (Varun Laroyia) ने बताया, ‘LKQ में हम लगातार इस कोशिश में जुटे रहते हैं कि मार्केट में कंपनी की पोजिशन को बेहतर बनाया जाए। यह प्रोजेक्ट हमारे मूल प्रोग्राम का एक्सटेंशन है और इसका फोकस बेहतर और कारगर संस्थान बनाने पर है। इंफोसिस हमारा स्ट्रैटेजिक पार्टनर है और इसकी मदद से हमारा मकसद जटिलताओं को कम करना और अपनी मजबूती को बढ़ाना है। इससे हमें कस्टमर पर फोकस बढ़ाने, बेहतर ग्राहक अनुभव सुनिश्चित करने और परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।’
इंफोसिस में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और मैन्युफैक्चरिंग के ग्लोबल हेड जसमीत सिंह ने बताया, ‘जटिल प्रोसेस को डिजिटाइज करने और कस्टरम एक्सपीरिएंस को पॉजिटिव तरीके से बदलने की हमारी विशेषज्ञता LKQ यूरोप के लक्ष्यों के हिसाब से बिल्कुल सटीक है। हम इनोवेटिव सॉल्यूशंस मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जो LKQ यूरोप के ऑपरेशंस को बेहतर बनाने में मददगार होगा।’