Share Price: रिटेल ब्रोकरेज सर्विसेज शेयरखान ने इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) के शेयर्स को ‘BUY’ रेटिंग के साथ 679 रुपये का टारगेट दिया है। IHCL के शेयर का आज का प्राइज 584 रुपये के करीब है जो कि कल के प्राइज से 2.27% कम है। लेकिन बावजूद इसके शेयरखान की हालिया रिसर्च रिपोर्ट में कहना है कि नामी हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में फेमस कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) एक और साल की स्ट्रॉन्ग ग्रोथ के लिए तैयार है। बेशक, आज इसके शेयर की कीमत में मामूली गिरावट है, लेकिन बावजूद इसके आईएचसीएल मार्केट में एक स्ट्रॉन्ग दावेदार है। इंडियन होटल्स कंपनी के 52 वें सप्ताह का हाई लवल प्राइज 622.50 रुपये और लो लेवल प्राइज 326.25 रुपये दर्ज हुआ है।
ब्रोकरेज की ओर से ऐसा माना जा रहा है कि IHCL के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024 बहुत लाभदायक हो सकता है। दरअसल, रूम्स की हाई डिमांड और एवरेज रूम्स के रेट्स (एआरआर) में ग्रोथ से, इनकम में डबल डिजीट की ग्रोथ होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, ये ग्रोथ फाइनेंशियल ईयर 2025 में भी जारी रहने की उम्मीद है क्योंकि आईएचसीएल के पास मौजूद नए आइडियाज और प्लानिंग उसे ग्रोथ की ओर ले जा सकती हैं।
नए होटल खोलने का टारगेट
IHCL कई प्रमुख इनिशिएटिव्स पर ध्यान केंद्रित करके अपने ग्रोथ के अगले फेज के लिए रणनीतिक तौर पर खुद को तैयार कर रहा है। ऐसी ही एक इनिशिएटिव में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के अंदर कई सेग्मेंट्स में नए ब्रांड्स और वेंचर्स की शुरुआत करना शामिल है। इसके अलावा, कंपनी ने सालाना 25 नए होटल खोलने का टारगेट भी रखा है, जबकि पिछले साल ये टारगेट 15-20 होटल खोलने का था यानी कंपनी के टारगेट में भी ग्रोथ देखी जा रही है। यह एक्पैंशन स्ट्रेटजी, मार्केट का लाभ उठाने और IHCL के कमिटमेंट्स की ओर इशारा करता है।
शेयरखान की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) के शेयर खरीदना एक अच्छा विचार हो सकता है। ब्रोकरेज ने 679 रुपये के साथ इसका नया टारगेट निर्धारित किया है। अभी, स्टॉक उस कीमत पर ट्रेड कर रहा है जो फाइनेंशियल ईयर 2025 में इनकम की उम्मीद से लगभग 27 गुना अधिक है और हमारी फाइनेंशियल ईयर 2026 में कमाई की इनकम से लगभग 22 गुना अधिक है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।