खेल

IND vs ENG: शुभमन गिल को करना चाहिए ओपन, पूर्व भारतीय ओपनर का बड़ा बयान

IND vs ENG: शुभमन गिल को करना चाहिए ओपन, पूर्व भारतीय ओपनर का बड़ा बयान

Rohit Sharma- India TV Hindi

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा और शुभमन गिल

IND vs ENG: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले केएल राहुल और रवींद्र जडेजा इंजरी के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाफ मैच की दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने भी खारब प्रदर्शन किया। जिसके कारण वह मैच टीम इंडिया 28 रनों से हार गई। 

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश

यह पहली बार नहीं है कि किसी टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजी ध्वस्त हुई हो। ऐसा हाल ही में साउथ अफ्रीका में, इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और यहां तक ​​कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हुआ। चाहे घर में हो या विदेश में, भारत के बल्लेबाज कठीन परिस्थितियों से निपटने में सक्षम नहीं हैं और शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के स्थान सवालों के घेरे में हैं। 

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले ओपनिंग से नंबर 3 पर आए गिल ने तब से आठ पारियों में 17.75 की औसत से सिर्फ 142 रन बनाए हैं। गिल ने इससे पहले ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की थी और 2021 में केवल एक बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 रन बनाकर नंबर 3 पर खेले थे, जो उस स्थान पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसी बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने गिल और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी स्थानों में बदलाव का सुझाव देते  हुए कहा है कि भारतीय कप्तान के एक स्थान नीच खेलने में कोई चिंता नहीं होनी चाहिए क्योंकि वह स्पिन को अच्छा खेलते हैं।

जाफर ने क्या कहा

जाफर ने एक्स पर लिखा कि “मेरी राय में गिल और जयसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए और रोहित को दूसरे टेस्ट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। अपनी बारी के लिए बल्लेबाजी करने का इंतजार करने से शुभमन को मदद नहीं मिल रही है, बेहतर होगा कि वह पारी की शुरुआत करें। रोहित स्पिन को बहुत अच्छी तरह से खेलते हैं, इसलिए उन्हें तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्हें बहुत ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए। गिल के अलावा, श्रेयस अय्यर भी संघर्ष कर रहे हैं और विशाखापट्टनम टेस्ट उनके लिए अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने का आखिरी मौका हो सकता है, क्योंकि केएल राहुल नहीं हैं और विराट कोहली तीसरे टेस्ट के बाद वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें

विराट पर इस पूर्व खिलाड़ी ने लगाया बड़ा इल्जाम! कहा- कोहली ने मेरे ऊपर थूका…

टीम इंडिया में सेलेक्ट होते ही इस खिलाड़ी का आया बड़ा बयान, रोहित, विराट पर कही ये बात

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top