खेल

IND vs BAN: वॉर्म-अप मैच में स्टार खिलाड़ी के बिना उतर सकती है टीम इंडिया! न्यूयॉर्क में बांग्लादेश से होगा सामना

IND vs BAN: वॉर्म-अप मैच में स्टार खिलाड़ी के बिना उतर सकती है टीम इंडिया! न्यूयॉर्क में बांग्लादेश से होगा सामना

Virat Kohli- India TV Hindi

Image Source : GETTY
वॉर्म-अप मैच में इस खिलाड़ी के बिना उतरेगी टीम इंडिया!

T20 World Cup 2024 Team India: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मेन इंवेंट से पहले सिर्फ एक वॉर्म-अप मैच खेलेगी। ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश की टीम टीम होगी। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया अपने एक अहम खिलाड़ी के बिना मैदान पर उतर सकती है। बता दें  ये मैच 1 जून को भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। 

स्टार खिलाड़ी के बिना उतरेगी टीम इंडिया!

टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी इस समय न्यूयॉर्क में हैं। जहां उन्होंने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी हैं। विराट कोहली मेन स्क्वॉड के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी तक न्यूयॉर्क नहीं पहुंचे हैं। बीसीसीआई की ओर से अभी तक उनकी यात्रा पर कोई अपडेट नहीं आया है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में विराट कोहली का खेलना मुश्किल माना जा रहा है। 

अलग-अलग बैच में न्यूयॉर्क पहुंचे खिलाड़ी 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी अलग-अलग बैच में न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। आईपीएल 2024 के लीग चरण के बाद बाहर होने वाली टीमों के खिलाड़ियों ने सबसे पहले न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी। जिसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल शामिल थे। रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और खलील अहमद भी टीम के साथ गए थे। इसके बाद संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे। ये सभी खिलाड़ी प्लेऑफ का हिस्सा थे। वहीं, उपकप्तान हार्दिक पांड्या हाल ही में टीम के साथ जुड़े हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),  संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले दो अहम मैच हुए रद्द, मेन इवेंट पर भी मंडरा रहा खतरा! फैंस की बढ़ी टेंशन

मुंबई टीम का बड़ा फैसला, धवल कुलकर्णी को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top