खेल

IND vs AUS U19 World Cup final 2024 what happen if match washed out by rain | U19 World Cup: बारिश के चलते रद्द हुआ फाइनल को कौन बनेगा चैंपियन? ICC ने बनाया है ये नियम

IND vs AUS U19 World Cup final 2024 what happen if match washed out by rain | U19 World Cup: बारिश के चलते रद्द हुआ फाइनल को कौन बनेगा चैंपियन? ICC ने बनाया है ये नियम

U19 World Cup 2024- India TV Hindi

Image Source : ICC
बारिश के चलते रद्द हुआ फाइनल को कौन बनेगा चैंपियन?

IND vs AUS U19 World Cup final: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये मैच साउथ अफ्रीका के सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अभी तक काफी शानदार रहा है और वह ट्रॉफी जीतने से सिर्फ 1 कदम दूर हैं। अगर ये मैच बारिश में धुल जाता है तो क्या होगा आइए हम आपको बताते हैं। 

बारिश के चलते रद्द हुआ फाइनल तो क्या होगा? 

ICC ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के लिए रिजर्व-डे रखा है। ऐसे में अगर फाइनल मैच के दौरान बारिश आती है मैच को अगले दिन यानी रिजर्व डे में भी पूरा कराया जाजा सकता है। अगर रिजर्व डे में भी बारिश आती है और मैच पूरी तरह धुलता है तो उस स्थिति में नियम यह है कि दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। आईसीसी के नियमानुसार अंडर 19 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों का नतीजा निकालने के लिए कम से कम 25-25 ओवरों का खेल होना जरूरी है। दूसरी ओर accuweather.com के मुताबिक, मैच के दिन बारिश की संभावना 68 प्रतिशत है। 

टीम इंडिया ने लगातार 5वीं बार फाइनल में बनाई जगह 

टीम इंडिया ने लगातार पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। बता दें टीम इंडिया ने लगातार 6 मैच जीतकर इस बार फाइनल में जगह बनाई है। ग्रुप स्टेज के पहले तीनों मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया ने सुपर-6 के लिए क्वालीफाई किया था। सुपर-6 में भी टीम इंडिया ने 2 मैच खेले और दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके बाद सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की। ऐसे में टीम इंडिया इस फाइनल को जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है। 

फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारतीय अंडर 19 टीम- उदय सहारन (कप्तान), सचिन धस, अर्शिन कुलकर्णी, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), आदर्श सिंह, इनेश महाजन (विकेटकीपर), रुद्र पटेल, प्रियांशु मोलिया, मोहम्मद अमान, मुशीर खान, सौम्य पांडे, अंश गोसाई, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, प्रेम देवकर, मुरुगन अभिषेक। 

ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम- ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हैरी डिक्सन, रयान हिक्स (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, कोरी वास्ले, एडन हे कॉनर, हरकीरत बाजवा, ओलिवर पीक, हरजस सिंह, सैम कोनस्टास, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, कैलम विडलर, टॉम कैंपबेल, महली बियर्डमैन, लाचलान ऐटकेन।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: BCCI का चौंकाने वाला फैसला! बिना मैच खेले ही इंग्लैंड सीरीज से बाहर किए गए ये दो खिलाड़ी

IND vs ENG: टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर इस खिलाड़ी का छलका दर्द! कहा- सोशल मीडिया पर कर दिया ऐसा पोस्ट

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top