खेल

IND vs AFG: टीम इंडिया ने दूसरे टी20 की प्लेइंग 11 में किए इतने बदलाव, इन दो खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

IND vs AFG: टीम इंडिया ने दूसरे टी20 की प्लेइंग 11 में किए इतने बदलाव, इन दो खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

Indian Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : BCCI
भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम इस सीरीज में पहले मुकाबले में मिली जीत के कारण 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा ने कुछ बदलाव किए हैं। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली 14 महीनों के लंबे इंतजार के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी कर रहे हैं। जिसके कारण प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव किए गए हैं।

इन खिलाड़ियों को किया गया ड्रॉप

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली की वापसी के कारण तिलक वर्मा को प्लेइंग 11 में बाहर कर दिया गया है। सीरीज के पहले मैच में उन्होंने कुछ खास कमाल भी नहीं किया था। ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा था कि वह प्लेइंग 11 से बाहर किए जा सकते हैं। इसके अलावा भारतीय टीम में एक और बदलाव किया गया है। शुभमन गिल की जगह इस मैच में यशस्वी जायसवाल को खेलने का मौका मिला है। यशस्वी जायसवाल सीरीज के पहले मैच में इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे। ऐसे में गिल को ओपन करने का मौका मिला था।

नई ओपनिंग जोड़ी

सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम नई ओपनिंग जोड़ी के साथ नजर आएगी। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल इस मुकाबले में पारी की शुरुआत करेंगे। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसे लेकर पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा के साथ ओपन करेंगे। यशस्वी जायसवाल की वापसी से टीम इंडिया को ओपन में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन मिलेगी।

विराट कोहली की वापसी

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। उसके बाद से वह टी20 स्क्वाड से बाहर चल रहे थे, लेकिन अफगानिस्तान सीरीज में एक बार फिर से उन्हें रोहित शर्मा के साथ टीम में वापसी करवाया गया। विराट ने निजी कारण की वजह से सीरीज का पहला मैच नहीं खेल सके थे। 

दूसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top