IDFC First Bank: शेयर बाजार में कई स्टॉक्स में तेजी बनी हुई है। वहीं कई बैंकिंग स्टॉक्स में भी उछाल देखने को मिल रहा है। इस बीच ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को ‘Buy’ रेटिंग दी है। जेफरीज को उम्मीद है कि इस बैंक के शेयर्स जो कि 10 अप्रैल 2024 को एनएसई पर 84.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, उसमें 15 फीसदी उछाल देखने को मिल सकता है और शेयर की कीमत 100 रुपये तक जाने की संभावना है।
ऑपरेशनल योग्यता
जेफरीज का कहना है कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने जैसे बैंकों में से सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म बनाया है जो कि डिपॉजिट को बेहतर तरीके से इंप्रूव करेगा। साथ ही इनकी ऑपरेशनल योग्यता फाइनेंशियल ईयर 2025 के सेकेंड हाफ से दिखनी शुरू हो जाएगी और फाइनेंशियल ईयर 2024 से 2027 तक डिपोजिट ग्रोथ काफी स्ट्रॉन्ग हो जाएगी, जो कि आगे प्राइवेट सेक्टर को अधिक लोन देने में मदद करेगी।
ब्रोकरेज का कहना है कि इससे कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट के हिसाब से क्रेडिट कोस्ट बढ़ने के बावजूद सालाना इनकम प्रति शेयर 28 फीसदी बढ़ सकती है। इतना ही नहीं, रिर्टन ऑन एसेट (ROA) 1.5 % तक और रिर्टन ऑन इक्विटी (ROE) 14% तक बढ़ने से रिरेटिंग में भी मदद मिलेगी। साथ ही अगर रेट्स गिरते भी हैं तो अन्य कॉम्पटीटर्स के मुकाबले इन्हें अधिक मदद मिलेगी। इसमें इनकी धन जुटाने की क्षमताएं महत्वपूर्ण होंगी। ब्रोकरेज ने 100 रुपये के टारगेट प्राइज के साथ इस पर ‘BUY’ रेटिंग दी है।
स्ट्रॉन्ग इनकम ग्रोथ
जेफरीज ने ये भी नोट किया गया कि बैंक की स्ट्रॉन्ग इनकम ग्रोथ और मुनाफे में सुधार से रिरेटिंग होनी चाहिए जो कि फाइनेंशियल ईयर 2025 के एडजेस्टेड वैल्यू के 1.5 टाइम्स है, तो ऐसे में वैल्यूएशन भी रिजनेबल है। इसके अलावा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की धन जुटाने की क्षमताएं महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि कॉमन एक्विटी टियर 1(CET1) कैपिटल ऐडक्वसी रेशियो (CAR) उम्मीद से कम 14 फीसदी है, रिर्टन ऑन इक्विटी (ROE) कम है और लोन ग्रोथ ज्यादा है।
जेफरीज ने अपनी एनालिसिस में ये भी शामिल किया है कि आईडीएफसी दो बार फाइनेंशियल ईयर 2025 और फाइनेंशियल ईयर 2027 में अपनी कैपिटल बढ़ाएगा। फिलहाल, आईडीएफसी का स्टॉक 5 सितंबर, 2023 को अपने 52 वीक हाई लेवल 100.70 रुपये से 16% नीचे आ चुका है। वहीं 12 अप्रैल 2023 को इसका 52 वीक लो 53.35 रुपये था। इससे यह 58% आगे बढ़ चुका है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।