उद्योग/व्यापार

ICICI Lombard Q4 Results : मार्च तिमाही में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

ICICI Lombard Q4 Results : मार्च तिमाही में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

ICICI Lombard Q4 Results : आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने आज 17 अप्रैल को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी को 519 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 436 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। आज कंपनी के शेयरों में 1.24 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 1649.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का नेट प्रीमियम एक साल पहले के 4,047 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,767 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी है। कंपनी के सॉल्वेंसी रेश्यो में भी सुधार हुआ, जो सालाना 2.51 फीसदी की तुलना में 2.62 फीसदी पर आ गया।

डिविडेंड का ऐलान

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की। बता दें कि आज 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर बाजार बंद थे।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में ICICI Lombard के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 21 परसेंट का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 14 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 45 फीसदी का रिटर्न मिला है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,739.95 रुपये और 52-वीक लो 1,056 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 81,246 करोड़ रुपये है।

Source link

Most Popular

To Top