उद्योग/व्यापार

ICICI Lombard General Insurance Q3 result: कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.4 पर्सेंट बढ़कर 431 करोड़ रुपये रहा

ICICI Lombard General Insurance Q3 result: कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.4 पर्सेंट बढ़कर 431 करोड़ रुपये रहा

दिसंबर तिमाही में प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनी ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस (ICICI Lombard General Insurance) का नेट प्रॉफिट 22.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 431 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 353 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 4,690 करोड़ रुपये रही, जो बाजार की उम्मीदों से ज्यादा है। मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 4,376 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।

संबंधित अवधि में कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 257 पर्सेंट रहा। यह 150 पर्सेंट की न्यूनतम रेगुलेटरी शर्तों से पर्याप्त ज्यादा है। दिसंबर तिमाही में इंश्योरेंस कंपनी की टोटल इनकम 5,003 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 4,362 करोड़ रुपये है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ ही 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 16 जनवरी को कंपनी का शेयर 0.18 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1375.65 रुपये पर बंद हुआ।

कुछ समय पहले ICICI लोंबार्ड को कथित रूप से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) का कम भुगतान करने के लिए 5.66 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला था। जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया था कि उसे भोपाल सीजीएसटी (Central CGST) और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, ज्वाइंट कमिश्नर से 5,66,02,264 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग का नोटिस मिला है। साथ ही, कंपनी पर 56,60,226 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। जीएसटी और जुर्माने को मिलाकर कुल मांग 6.22 करोड़ रुपये की थी।

Source link

Most Popular

To Top