उद्योग/व्यापार

ICICI Lombard शेयर पर ब्रोकरेज फिदा, दिख रहा 18% से ज्यादा चढ़ने का दम

ICICI Lombard शेयर पर ब्रोकरेज फिदा, दिख रहा 18% से ज्यादा चढ़ने का दम

ICICI Lombard Stock Outlook: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल इंश्योरेंस कंपनी ICICI Lombard के शेयर को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज को शेयर में अगले एक साल में 18 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आने की उम्मीद है। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ICICI Lombard शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 2000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के बीएसई पर 28 मार्च को बंद भाव 1685.05 रुपये से 18.6 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि ICICI Lombard ने डिजिटल स्पेस में अपनी प्रमुख पहलों की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक एनालिस्ट मीट आयोजित किया।

डिजिटल स्पेस आगे चलकर ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार के लिए कंपनी की रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। डिजिटाइजेशन को कंपनी के सभी सेगमेंट्स में लागू किया गया है और इसमें ग्राहकों, ​डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स और गैरेज सहित विभिन्न हितधारकों की पूरी जर्नी है। ICICI Lombard पहली बीमा कंपनी है, जिसने सभी मुख्य ऐप्स को क्लाउड प्लेटफॉर्म पर मूव कर दिया है। रिसर्च रिपोर्ट में आगे कहा गया कि RIA (रिस्पॉन्सिव एंड डिजिटल असिस्टेंट) DIY जर्नी में, कंपनी ने RIA चैटबॉट के साथ 2 गुना और RIA वॉइसबॉट के साथ 2.4 गुना की छलांग देखी।

ICICI Lombard में 99.3% पॉलिसीज डिजिटल रूप से जारी की जाती हैं। ग्रुप हेल्थ इंडेम्निटी के लिए 63.6% कैशलेस ऑथराइजेशन AI के माध्यम से किया जाता है। इसके अलावा कंपनी ने प्रति पॉलिसी ह्यूमन टचपॉइंट में 9.7% की कमी दर्ज की है।

इंडेम्निटी हेल्थ मार्केट शेयर बढ़ाना चाहती है ICICI Lombard

कंपनी उत्पाद विकास और सभी चैनल्स पर क्रॉस-सेलिंग पर फोकस करके अगले 3-5 वर्षों में अपने इंडेम्निटी हेल्थ मार्केट शेयर को मौजूदा 3% से बढ़ाकर 4.5% करना चाहती है। ICICI Lombard डिजिटल और तकनीकी पहल में निवेश करना जारी रखेगी। मध्यम अवधि में, इन निवेशों से एफिशिएंसी, बड़े पैमाने पर मुनाफे के साथ प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ावा देगी। इन सब फैक्टर्स के आधार पर मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी के शेयर के लिए, एक साल के टारगेट प्राइस 2000 रुपये प्रति शेयर के साथ

‘बाय’ रेटिंग दी है।

एक साल में ICICI Lombard शेयर से 58% रिटर्न

ICICI Lombard के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 58 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 6 महीने में कीमत 32 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 83000 करोड़ रुपये है। कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी 52.09 प्रतिशत और प्रमोटर्स की 47.91 प्रतिशत है।

Multibagger Stock: 4 साल में 1650% का बंपर रिटर्न, ₹1 लाख के बनाए ₹17 लाख

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top