उद्योग/व्यापार

ICICI Bank : ब्रोकरेज ने जताई तेजी की उम्मीद, चेक करें टारगेट प्राइस

ICICI Bank के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने निवेशकों को इसे खरीदने की सलाह दी है। बीते शनिवार को बैंक के शेयरों में 0.92 फीसदी की तेजी आई है और यह 1008.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 7,07,373.79 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने हाल ही में तिमाही नतीजों की घोषणा की है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,042.65 रुपये और 52-वीक लो 796.10 रुपये है।

क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। 21 जनवरी 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए 1300 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। बैंक के शेयरों में मौजूदा लेवल के हिसाब से करीब 29 फीसदी की दमदार तेजी की संभावना जताई गई है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

ICICI Bank के लिए दिसंबर तिमाही शानदार रही। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 24 फीसदी बढ़ गया। दिसंबर 2023 तिमाही में बैंक को सालाना आधार पर 23.5 फीसदी अधिक 10,271.54 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ और मार्केट को भी अनुमान था कि इसे 9,946 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हो सकता है। बैंक की एसेट क्वालिटी भी सुधरी है और NPA में गिरावट आई है।

इस दौरान बैंक का नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) भी 34.6 फीसदी बढ़कर 16465 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) भी सालाना आधार पर 3.96 फीसदी से बढ़ाकर 4.65 फीसदी पर पहुंच गया।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में ICICI Bank के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी आई है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 16 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले तीन सालों में इसके निवेशकों को 86 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

Source link

Most Popular

To Top