Banking stocks : बाजार में कल 3 मई को बैंकों में जोरदार दबाव देखने को मिला। बैंकिंग सेक्टर की तमाम बड़ी कंपनियों के नतीजे अब तक आ चुके हैं। कैसे रहे हैं नतीजे इस पर शेयरखान ने अपनी एक रिपोर्ट निकाली है। क्या है इस रिपोर्ट में ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकिंग सेक्टर के लिए चौथी तिमाही एक मजबूत तिमाही होती है इसलिए इस अवधि में बैंकों पर कोई लिक्विडिटी प्रेशर नहीं देखने को मिला है। ज्यादातर बैंकों के NIM अनुमान से अच्छे रहे हैं।
बैंकों की एसेट क्वलिटी स्थिर रहने का अनुमान
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि महंगे कॉस्ट ऑफ फंड को ऊंचे लोन दरों ने संभाला है। पहले के मुकाबले वित्त वर्ष 2025 में रिकवरी में कमी आएगी। बड़े बैंकों के मुकाबले मिडकैप बैंकों की क्रेडिट कॉस्ट ज्यादा है। बैंकों की एसेट क्वलिटी आगे स्थिर रहने का अनुमान है।
शेयरखान की टॉप पिक्स
शेयरखान की बैंकिंग सेक्टर की टॉप पिक्स में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं। जबकि सिटी यूनियन बैंक में उसकी बिकवाली की सलाह है। आईसीआईसीआई बैंक को शेयरखान ने 1,300 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ Buy कॉल दी है। वहीं, एक्सिस बैंक को शेयरखान ने 1,350 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ Buy कॉल दी है।
इंडसइंड बैंक में शेयरखान ने 1,850 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ Buy कॉल दी है। SBI में भी शेयरखान की Buy कॉल है। इस स्टॉक के लिए उसने 910 रुपए का टारगेट दिया है। उधर सिटी यूनियन बैंक में शेयरखान की बिकवाली की सलाह है। इसके लिए उसने 155 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में शेयरखान की 700 रुपए के लक्ष्य के साथ होल्ड करने की सलाह है।
गौरतलब है कि 3 अप्रैल को बैंक निफ्टी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 48,923.55 के स्तर पर बंद हुआ था। कल इसकी ओपनिंग 49,375.05 के स्तर पर हुई है। कल का इसका दिन का हाई 49,607.75 और दिन का लो 48,659.7 था। बैंक निफ्टी 308 अंक गिरकर बंद हुआ था। कल बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।