खेल

ICC rejects australian player Usman Khawaja appeal against armband sanction | ICC ने खारिज की उस्मान ख्वाजा की अपील, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में किया था कुछ ऐसा

ICC rejects australian player Usman Khawaja appeal against armband sanction | ICC ने खारिज की उस्मान ख्वाजा की अपील, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में किया था कुछ ऐसा

Usman Khawaja- India TV Hindi

Image Source : GETTY
ICC ने खारिज की उस्मान ख्वाजा की अपील

Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट के दौरान गाजा में इस्राइल और फलस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष से प्रभावित होने वाले बच्चों के समर्थन में बांह पर काली पट्टी बांधी थी। इसके लिए आईसीसी ने उन्हें फटकार लगाई । सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्मबैंड (काली पट्टी) पहनने के कारण लगे प्रतिबंध के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की अपील को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल क्रिकेट परिषद ने खारिज कर दी है।

पाकिस्तान टेस्ट में बांधी थी काली पट्टी

37 साल के ख्वाजा आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले पहले मुस्लिम क्रिकेटर हैं। रविवार को सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान मैदान पर काली पट्टी पहनने के लिए उस्मान ख्वाजा को आईसीसी ने फटकार लगाई थी। आईसीसी ने उनके खिलाफ प्रतिबंध हटाने की अपील को खारिज कर दी है। आईसीसी के नियमों के तहत क्रिकेटर इंटरनेशनल मैचों के दौरान किसी तरह के राजनीतिक, धार्मिक या नस्लवादी संदेश की नुमाइश नहीं कर सकते। लेकिन पूर्व खिलाड़ियों, परिजनों या किसी अहम व्यक्ति के निधन पर पहले से अनुमति लेकर काली पट्टी बांध सकते हैं। 

आईसीसी के प्रवक्ता ने कही थी ये बात 

उस्मान ख्वाजा को जब आईसीसी ने फटकार लगाई थी तब आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा था कि उस्मान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी से अनुमति लिये बिना पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में निजी संदेश (बांह पर काली पट्टी) दिया। यह अन्य उल्लंघन श्रेणी में आता है और पहला अपराध होने पर उन्हें फटकार लगाई गई है। इससे पहले ख्वाजा 13 दिसंबर को अभ्यास सत्र के लिए उतरे तो उनके बल्लेबाजी के जूतों पर आल लाइव्स आर इकवल और फ्रीडम इज ह्यूमन राइट लिखा हुआ था। 

ख्वाजा ने तब कहा था कि आईसीसी ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन मुझसे पूछा था कि काली पट्टी क्यों बांधी है और मैंने कहा था कि यह निजी शोक के कारण है। मैंने इसके अलावा कुछ नहीं कहा था। मैं आईसीसी और उसके नियमों का सम्मान करता हूं । मैं इस फैसले को चुनौती दूंगा । जूतों का मसला अलग था। मुझे वह कहकर अच्छा लगा लेकिन आर्मबैंड को लेकर फटकार का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि जब वह अभ्यास सत्र के लिए आए तो उनका कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं था। उनके जूतों पर लिखे नारे हालांकि गाजा में चल रही जंग की ओर इंगित करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा कोई एजेंडा नहीं था। मैं उस बात पर रोशनी डालना चाहता था जिसका मैं धुर समर्थक हूं और मैने सम्मानजनक तरीके से ऐसा किया। मैंने जूतों पर जो लिखा, उसके बारे में मैं लंबे समय से सोचता आया हूं। मैंने मजहब को इससे परे रखा। मैं मानवता के मसले पर बात कर रहा था। 

 
(INPUT- PTI)

ये भी पढ़ें

IND vs AFG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होगा ये खिलाड़ी

MI ने अचानक नए कप्तान का किया ऐलान, चोट के चलते ये स्टार खिलाड़ी हुआ लीग से बाहर

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top