उद्योग/व्यापार

Hot Stocks Today: इन दो स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में हो सकती है छप्परफाड़ कमाई

Hot Stocks Today: इन दो स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में हो सकती है छप्परफाड़ कमाई

Hot Stocks Today:  Nifty 12 फरवरी को मजबूत खुला, लेकिन थोड़े समय बाद इस पर बिकवाली का दबाव बन गया। पूरे सत्र में यह दबाव बना रहा। आखिर में यह 166 प्वाइंट्स गिरकर 21,616 पर क्लोज हुआ। चढ़ने वाले स्टॉक्स के मुकाबले गिरने वाले स्टॉक्स की संख्या ज्यादा रही। BSE पर यह रेशियो 0.33 था। यह 23 जनवरी के बाद सबसे कम रेशियो है। निफ्टी की क्लोजिंग इसके 11 और 20 DMA के नीचे हुई है। डेरिवेटिव में 21,800-22,000 स्ट्राइक पर एग्रेसिव कॉल राइटिंग देखने को मिली। पिछले कुछ दिनों में निफ्टी 22,000 के करीब मल्टीपल टॉप बनाता दिखा है। इससे पता चलता है कि तेजी में 21,800-22,000 के लेवल पर स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस मिलेगा। ऐसे में ट्रेडर्स को तब तक सावधानी बरतने की सलाह है, जब तक निफ्टी 22,000 के ऊपर बंद नहीं होता।

निफ्टी के लिए नेक्स्ट सपोर्ट 21,448 प्वाइंट्स पर है। इसके बाद 21,137 पर सपोर्ट मिलेगा। मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों के प्रदर्शन पर भी असर दिखा है। मिडकैप सूचकांक अपने हालिया टॉप लेवल से 4.2 फीसदी नीचे आ गया है। स्मॉलकैप सूचकांक अपने हालिया टॉप से 6.5 फीसदी गिरा है। इसके मुकाबले निफ्टी अपने टॉप से सिर्फ 2.3 फीसदी टूटा है। ट्रेडर्स को आने वाले दिनों में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में सावधानी बरतने की सलाह है।

टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि कुछ शेयरों में शॉर्ट टर्म में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:

इस स्टॉक को खरीदने का सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 655 रुपये है। इसमें 603 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 714-740 रुपये है। इस स्टॉक पर दांव लगाने से अगले 3-4 हफ्तों में 13 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने वीकली चार्ट पर डाउनवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट किया है। उसके बाद यह सीमित दायरे में कंसॉलिडेट कर रहा है। यह खरीदारी का मौका है। इस स्टॉक का प्राइमरी ट्रेंड पॉजिटिव है। इसमें इसके सभी अहम एवरेजेज से ऊपर के लेवल पर ट्रेडिंग हो रही है।

इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,667 रुपये है। स्टॉपलॉस 1,575 रुपये पर लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,770-1,850 रुपये है। इस शेयर पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 11 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है। यह शेयर वीकली चार्ट पर बुलिश हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता आ रहा है। RSI और MFI जैसे मोमेंटम इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स भी राइजिंग मोड में हैं। डेली चार्ट पर ये 60 के ऊपर हैं। यह इस स्टॉक में स्ट्रेंथ का संकेत है। आने वाले हफ्तों में इसका बेहतर प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद है।

Source link

Most Popular

To Top