उद्योग/व्यापार

Hot Stocks: बस कुछ हफ्तों में दमदार मुनाफा कराएंगे ये 2 शेयर, एक को बेचने की भी सलाह

Hot Stocks: बस कुछ हफ्तों में दमदार मुनाफा कराएंगे ये 2 शेयर, एक को बेचने की भी सलाह

Hot Stocks Today: भारतीय शेयर बाजार आज 22 फरवरी को लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। एलकेपी सिक्योरिटीज (LKP Securities) के सीनियर रिसर्ट एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 22,000 था, जो टूट गया है। इस स्तर से अब कोई बड़ी गिरावट इंडेक्स को 21,700 तक ले जा सकती है। वहीं ऊपर की ओर जाने पर इसे 22,160 के स्तर पर तत्काल रेजिस्टेंस का समानना करना पड़ सकता है। इसके साथ रुपक डे ने निवेशकों के लिए 3 स्टॉक्स भी सुझाए हैं, जिनमें दांव लगाकर बस 2-3 हफ्तों में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

1. गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (Gujarat State Petronet)

इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 388/396 रुपये का है, जबकि स्टॉप लॉस 358 रुपये पर लगाने की सलाह है। इसमें दांव लगाने पर निवेशकों को 6 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। यह स्टॉक चार्ट पर हायर हाई और हायर लो के साथ एक मजबूत अपट्रेंड पैटर्न दिखा रहा है। इसे अपट्रेंड को 38 प्रतिशत फाइबोनैचि लेवल और 20-दिनों के मूविंग एवरेज से हाल ही में आए उछाल से सपोर्ट मिला है। इसका RSI भी बुलिश क्रॉसओवर के करीब पहुंच रहा है जो लॉन्ग पोजिशन के संभावित मौके का संकेत देता है।

2. नेस्ले इंडिया (Nestle India)

इस शेयर में निवेश की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 2,680/2,750 रुपये का है, जबकि स्टॉप लॉस 2,470 रुपये पर लगाने की सलाह है। इसमें दांव लगाने पर निवेशकों को 8 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। स्टॉक ने एक कंसॉलिडेशन बेस बना लिया है, खासतौर से 61.8 प्रतिशत के फाइबोनैचि सपोर्ट लेवल पर। अब इसमें ‘थ्री व्हाइट सोल्जर्स’ नाम का बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनता दिख रहा है। स्टॉक का भाव 20 दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से भी ऊपर बना हुआ है, जो बुलिश सेंटीमेंट की पुष्टि करता है।

3. कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International)

इस शेयर को बेचने की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,040/1,020 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 1,121 रुपये है। इस स्टॉक को बेचने पर निवेशकों को 6 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। पिछले कुछ दिनों में स्टॉक अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ है। ऊपर की ओर इसे इसे 21-दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा है। मोमेंटम इंडिकेटर बताने वाला RSI भी बेयरिश क्रॉसओवर ह। ऐसे में इसके 1,040-1,020 रुपये की रेंज तक गिरने की संभावना है। वहीं ऊपर की ओर 1,121 रुपये पर रेजिस्टेंस की पहचान की गई है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top