उद्योग/व्यापार

Hot Stocks: बस कुछ हफ्ते में चाहिए 20% तक रिटर्न, तो PNB सहित इन 3 शेयरों पर लगाएं दांव

Hot Stocks: बस कुछ हफ्ते में चाहिए 20% तक रिटर्न, तो PNB सहित इन 3 शेयरों पर लगाएं दांव

Hot Stocks Today: भारतीय शेयर बाजार आज 16 फरवरी को मजबूत बढ़त के साथ खुले हैं। शुरुआती कारोबार में एनएसई का निफ्टी 22,000 के पार खुला। हालांकि बाद में यह थोड़ा लुढ़कर 21989 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखा। वहीं बीएसई का सेंसेक्स करीब 297 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा था। GEPL कैपिटल में टेक्निकल रिसर्च के एवीपी, विद्यान सावंत ने बताया कि निफ्टी के 22,126 के स्तप पर तत्काल रेजिस्टेंस दिख रही है, वहीं 22,500 के स्तर इसे अतिरिक्त चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। वहीं नीचे आने पर इसे पहले 21,430 और फिर 21,100 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है।

इस बीच, विद्यान सावंत ने 3 स्टॉक भी सुझाए हैं, जिनमें दांव लगाकर निवेशकों को अगले 2-3 हफ्तों में करीब 20% तक का रिटर्न मिल सकता है। सांवत के मुताबिक, ये तीनों ही स्टॉक्स टेक्निकल चार्ट पर काफी मजबूत दिख रहे हैं।

1. एजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics)

इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 489 रुपये है और स्टॉप लॉस 395 रुपये पर लगाने की सलाह दी गई है। यह शेयर अगले दो-तीन हफ्तो में मौजूदा स्तर से करीब 15 प्रतिशत चढ़ सकता है। एजिस लॉजिस्टिक्स फिलहाल अपने लाइफटाइम हाई पर कारोबार कर रहा है, जो निवेशकों की स्टॉक में भारी दिलचस्पी को दिखाता है। हाल ही में यह शेयर, इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर बुलिश चार्ट पैटर्न से बाहर निकला, साथ ही वॉल्यूम ने पिछले 21-हफ्ते के औसत को पार किया है, जो निवेशकों की बढ़ती भागीदारी का संकेत देता है। इसके अलावा एजिस लॉजिस्टिक्स 12-सप्ताह और 26-सप्ताह के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) सहित सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसे देखते हुए हम कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद करते हैं।

2. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

विद्यान सांवत ने पंजाब नेशनल बैंक को भी Buy करने की सलाह दी है। इसके लिए उन्होंने टारगेट प्राइस 155 रुपये रखा है, जबकि स्टॉप लॉस 117 रुपये पर लगाने की सलाह दी है। अगले कुछ हफ्तों में इस स्टॉक से 20 प्रतिशत तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है। पीएनबी का स्टॉक फिलहाल एक मजूबत स्ट्रक्चर के साथ आगे बढ़ रहा है और इसने अपने 52-वीक हाई को छू लिया है। यह शेयर लगातार हायर हाई और हायर लो स्ट्रक्चर बना रहा है और यह अपने 2019 के स्विंग हाई से बाहर निकल गया है। खास बात यह है कि इस वॉल्यूम में भी काफी उछाल आया है और पिछले 10-हफ्ते के औसत को पार कर गया है। यह निवेशकों की इसमें बढ़ती दिलचस्पी को दिखाता है।

पीएनबी का स्टॉक काफी आराम से 12-हफ्ते और 26-हफ्ते के EMA जैसे प्रमुख औसत से ऊपर बना हुआ है, जो इसमें आगे भी तेजी जारी रहने का संकेत देता है। इसके अलावा MACD (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस) भी स्टॉक में पॉजिटिव ट्रेंड जारी रहने का संकेत दे रहा है। इसे देखते हुए इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। निफ्टी के मुकाबले पीएनबी के रेशियो चार्ट में 2020 के उतार-चढ़ाव से ब्रेकआउट देखा गया है, जो इसके निफ्टी की तुलना में लगातार बेहतर प्रदर्शन देने का संकेत देता है।

Bulk Deals: इस केमिकल कंपनी में HDFC Bank ने खरीदी तगड़ी हिस्सेदारी, आपके पोर्टफोलियो में है?

3. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL)

इस शेयर में निवेश की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 671 रुपये है। स्टॉप लॉस 527 रुपये पर लगाना है। निवेशकों को इस स्टॉक से अगले कुछ हफ्तों में 17% रिटर्न मिल सकता हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम फिलहाल अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो बाजार में एक मजबूत और लचीली गति का संकेत देता है। चार्ट पर यह स्टॉक काफी मजबूत दिख रहा है और नवंबर 2023 में अपने निचले बिंदु के बाद से यह हायर टॉप और हायर बॉटम स्ट्रक्चर बना रहा है। इसका चार्ट मजबूत प्राइस स्ट्रक्चर के साथ धीरे-धीरे ऊपर की ओर जा रहा है, जिसे क्लासिकल अपट्रेंड कहा जा सकता है।

इससे पहले 2013 से 2017 के दौरान भी यह स्टॉक क्लासिक अपट्रेंड में था और तब इसने निवेशकों को काफी दमदार रिटर्न दिया था। हालांकि इस अवधि के बाद यह लंबे कंसॉलिडेशन के फेज में चला गया, जो करीब 5 साल चला। हालांकि अब यह स्टॉक कंसॉलिडेशन के चरण से काफी ऊपर रहकर लचीलेपन का प्रदर्शन कर रहा है, जो इसमें आगे तेजी आने का संकेत देता है।

इसके अलावा, शेयर ने 20-सप्ताह और 50-सप्ताह दोनों अहम EMA के ऊपर अपनी स्थिति को बनाए रखा है, जिससे इसमें बुलिश ट्रेंड को मजबूती मिला है। इसका MACD भी पॉजिटिव ट्रेंड में है, जो तेजी को मजबूत सपोर्ट की ओर इशारा करता है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top