Hero MotoCorp ने इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजें जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में अच्छा सुधार दिखा है। इसमें रॉ मैटेरियल की कीमतों में गिरावट का हाथ है। कंपनी के रेवेन्यू में भी अच्छी ग्रोथ दिखी है। इसमें प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किए गए नए मॉडल्स का हाथ हो सकता है। कंपनी को मांग में वृद्धि देखने को मिली है। खासकर ग्रामीण इलाकों में इसके प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ी है। इसकी बदौलत कंपनी की साल दर साल ग्रोथ 17.7 फीसदी रही है। नेट ऑपरेटिंग रेवेन्यू की ग्रोथ साल दर साल 20.6 फीसदी रही है। इसमें रियलाइजेशन में 2.4 फीसदी इजाफा की भूमिका है।
ग्रामीण इलाकों में मांग में सुधार
ऑपरेटिंग मुनाफे के लिहाज से EBITDA मार्जिन 254.9 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा है। कच्चे माल की कीमतों में नरमी और अच्छे प्रोडक्ट मिक्स का इसमें हाथ है। मैनेजमेंट ने कहा है कि कमजोर डिमांड का वक्त अब खत्म हो चुका है। सभी सेगमेंट में डिमांड में पॉजिटिव ट्रेंड दिखा है। ऐसे में अगले वित्त वर्ष में इंडस्ट्री की ग्रोथ डबल डिजिट में रह सकती है। शहरों में अच्छी मांग से भी ग्रोथ को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Paytm के शेयर गिरावट के बाद आकर्षक लेवल पर, क्या यह खरीदारी का मौका है?
ईवी पर फोकस बढ़ाने का प्लान
हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट पर फोकस बढ़ाने के बारे में सोच रही है। आने वाले सालों में इसकी डिमांड में बड़ी भूमिका हो सकती है। कंपनी की ईवी की लॉन्च सफल रही है। इसकी बिक्री हर हफ्ते 1000 यूनिट्स की है। Ather Electric के साथ मिलकर कंपनी ने देशभर में फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क बनाने की शुरुआत की है। इस ईवी नेटवर्क के तहत 100 शहरों को लाने की योजना है। कंपनी मीडियम से लॉन्ग टर्म में 100 से ज्यादा शहरों में अपनी ईवी बेचना चाहती है।
खरीदारी के लिए करें करेक्शन का इंतजार
Hero MotoCorp के शेयर मार्च 2023 में 52 हफ्ते के लो लेवल पर पहुंच गए थे। तब से ये 120 फीसदी चढ़ चुके हैं। इससे वैल्यूएशन अगले वित्त वर्ष में अनुमानित कमाई की 22.4 गुना हो गई है। इस वैल्यूएशन को फेयर कहा जा सकता है। निवेशक अगर अपने स्टॉक पोर्टफोलियो में Hero MotoCorp के शेयरों को शामिल करना चाहते हैं तो उन्हें थोड़ा धैर्य रखना होगा। इस स्टॉक में करेक्शन के बाद खरीदारी की जा सकती है।