उद्योग/व्यापार

Hero Motocorp के शेयरों में 5% का उछाल, 440cc सेगमेंट में एंट्री करने की है तैयारी

Hero Motocorp के शेयरों में 5% का उछाल, 440cc सेगमेंट में एंट्री करने की है तैयारी

Hero Motocorp के शेयरों में आज 11 जनवरी को 5 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक 5.02 फीसदी बढ़कर 4346 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में शेयर ने 4388.35 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, CNBC TV-18 की रिपोर्ट के मुताबिक टू-व्हीलर कंपनी 440cc सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। इसके तहत 23 जनवरी को कंपनी नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी। इस खबर के चलते स्टॉक में तेजी आई है।

Hero Maverick होगी कंपनी की नई बाइक

CNBC TV-18 ने सूत्रों के हवाले से कहा, “भारत और ग्लोबल मार्केट में 440 सीसी सेगमेंट में हीरो की नई बाइक Hero Maverick होगी। इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा।”

सूत्रों ने कहा कि कंपनी प्रोडक्ट लाइनअप के हिस्से के रूप में 125 सीसी बाइक से भी पर्दा हटा सकती है। कंपनी जयपुर में प्रोटोटाइप के साथ-साथ प्रोडक्शन-रेडी मॉडल भी शोकेस करेगा और उन्हें FY24 और FY25 में लॉन्च किया जाएगा।

दिसंबर के बिक्री आंकड़े

बीते दिसंबर महीने में दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर ने 3,93,952 वाहन बेचे हैं, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 3,94,179 टू-व्हीलर बेचे गए थे।

मोटरसाइकिल की बिक्री 3,54,658 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,56,749 यूनिट थी। हालांकि, दिसंबर में स्कूटर की बिक्री एक साल पहले की 37,430 यूनिट की तुलना में 39,294 यूनिट रही।

Source link

Most Popular

To Top