उद्योग/व्यापार

HDFC Life के चेयरमैन का इस्तीफा, आज खत्म हो गया कार्यकाल

HDFC Life के चेयरमैन का इस्तीफा, आज खत्म हो गया कार्यकाल

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life) के चेयरमैन और एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर दीपक पारेख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने आज 18 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। कंपनी की तरफ से शेयरों बाजारों को भेजी गई डिटेल्स के मुताबिक उनका कार्यकाल आज खत्म हो रहा है। उनकी जगह पर केकी एम मिस्त्री को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। बोर्ड ने एकमत से उनके नाम पर अपनी मंजूरी दी है। अभी इसे बीमा नियामक इरडा की मंजूरी लेनी है। कंपनी ने आज इसकी जानकारी तब दी है, जब इसके वित्तीय नतीजे आए हैं। एचडीएफसी लाइफ के लिए मार्च तिमाही उम्मीद से बेहतर रही।

HDFC Life में हुए और भी बदलाव

एचडीएफसी लाइफ के चेयरमैन और एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर दीपक पारेख ने इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह केकी एम मिस्त्री को नियुक्ति किया गया है। इसके अलावा वीके विश्वनाथन और प्रसाद चंद्रन, दोनों का पांच-पांच साल का दूसरा कार्यकाल 24 अप्रैल 2024 को खत्म हो रहा है और अब इनके कार्यकाल को नहीं बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने वेंकटरमन श्रीनिवासन को एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में भी नियुक्त किया जिसकी मंजूरी बोर्ड से मिल चुकी है। वेंकटरमन की नियुक्ति आज 18 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगी और उनका कार्यकाल 5 साल के लिए होगा जिसे कंपनी के एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी लेनी है।

कैसी रही मार्च 2023 तिमाही

मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की प्रीमियम से शुद्ध आय 20,488 करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2023 तिमाही की आय 19,426 करोड़ रुपये से 5.4 प्रतिशत ज्यादा है। प्राइवेट सेक्टर की जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ ने अपने शेयरधारकों को FY24 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर के लिए 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 358 करोड़ रुपये से उछलकर 411 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Source link

Most Popular

To Top