वंदना सिंह ने दंगा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू में ढील दिए जाने की आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरत का सामान ले सकेंगे। आवश्यक वस्तु की आपूर्ति के लिए वेबसाइट प्रतिष्ठान और दुकान भी खुल सकेंगी।
उत्तराखंड की हल्द्वानी में बीते आठ फरवरी को जबरदस्त हिंसा हुई थी जिसके बाद उस इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था। वहीं घटना की एक सप्ताह बीतने के बाद गुरुवार को कर्फ्यू में ढील दी गई है। इस संबंध में नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने कर्फ्यू में ही दिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
वंदना सिंह ने दंगा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू में ढील दिए जाने की आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरत का सामान ले सकेंगे। आवश्यक वस्तु की आपूर्ति के लिए प्रतिष्ठान और दुकान भी खुल सकेंगी। प्रशासन ने भी दुनाकों को जरुरी सामान मुहैया करवाया है। डीएम द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र के गौजाजाली रेलवे बाजार में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक कर्फ्यू में देर दी गई है। इस क्षेत्र में दो घंटे के लिए कर्फ्यू में डिलीवरी जाएगी। इस दौरान इंटरनेट सेवा का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इंटरनेट को पूरी तरह से बंद किया गया है।
छात्रों को मिलेगी राहत
वहीं कर्फ्यू वाले इलाकों में रहने वाले बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को भी राहत दी जाएगी। हालांकि उन्हें परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिखाना होगा। इसके बाद ही उन्हें बाहर जाने की इजाजत मिलेगी। डीएम ने इस संबंध में अधिकारियों को आदेश भेजा है। बता दें कि बनभूलपुरा में एक ‘‘अवैध’’ मदरसे को ध्वस्त करने को लेकर हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया गया था। बनभूलपुरा में अवैध रूप से बनाए गए एक मदरसे को ढहाने के बाद आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था और पेट्रोल बम फेंके थे जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी जिसे भीड़ ने बाद में आग के हवाले कर दिया था। पुलिस के अनुसार, इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस एवं पत्रकारों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हिंसा भड़कने के बाद बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया था।
अन्य न्यूज़