गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स लिमिटेड ने तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 20 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड लाभांश घोषित किया। इसके लिए अभी रिकॉर्ड डेट तय नहीं की गई है। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 11.56 फीसदी की बढ़त के साथ 1046.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,146.46 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,116.65 रुपये और 52-वीक लो 431.40 रुपये है।
Gulf Oil की डिविडेंड हिस्ट्री
कंपनी ने इसके पहले फरवरी 2024 में 16 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था। इस तरह, गल्फ ऑयल ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए ₹36 प्रति शेयर के कुल डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने 9 अक्टूबर 2014 से अब तक 17 डिविडेंड घोषित किए हैं। मौजूदा शेयर प्राइस पर गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया का डिविडेंड यील्ड 3.92 फीसदी है। कंपनी ने इसके पहले 2023 में 25 रुपये और 2022 में 5 रुपये का डिविडेंड जारी किया था। वहीं, साल 2021 में कुल 16 रुपये का डिविडेंड जारी किया गया था।
Gulf Oil का रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़ा
मार्च तिमाही में गल्फ ऑयल ने 10 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जबकि EBITDA पिछले वर्ष की तुलना में 32 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने 2-3x वॉल्यूम और वैल्यू ग्रोथ, मार्जिन मैनेजमेंट, प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने और अपने शेयरधारकों को अधिकतम रिटर्न के साथ इंडस्ट्री से बेहतर प्रदर्शन करने का भरोसा जताया। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों ने 65 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 136 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है।