उद्योग/व्यापार

Gujarat Alkalies Dividend: शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा, हर शेयर पर मिलेंगे 13.85 रुपये

गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड (GACL) ने आज 30 मई को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये के फुली पेड-अप इक्विटी शेयर पर 13.85 रुपये के स्पेशल डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि, इसे कंपनी की आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों के अप्रुवल की जरूरत होगी। अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड का भुगतान आगामी एजीएम के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। नतीजों के बीच आज कंपनी के शेयरों में 1.85 फीसदी की गिरावट आई है। BSE पर यह स्टॉक 761.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Gujarat Alkalies की डिविडेंड हिस्ट्री

GACL ने इसके पहले सितंबर 2023 में 23.55 रुपये का फाइनल डिविडेंड जारी किया था। वहीं, सितंबर 2022 में 10 रुपये के डिविडेंड का भुगतान किया गया था। गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड ने 2 अगस्त 2001 से अब तक 24 डिविडेंड घोषित किए हैं। मौजूदा शेयर प्राइस पर कंपनी का डिविडेंड यील्ड 3.08% है।

कैसे रहे Gujarat Alkalies के तिमाही नतीजे

गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड ने FY24 की चौथी तिमाही में 46.2 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले साल की इसी तिमाही में उसे 71 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 12 फीसदी घटकर ₹1,001.6 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह ₹1,138.1 करोड़ था।

कंपनी का EBITDA इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 88 फीसदी घटकर ₹28.8 करोड़ रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹242.5 करोड़ था। वहीं, तिमाही में EBITDA मार्जिन 2.9% रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 21.3% था।

Source link

Most Popular

To Top