Grammy Awards 2024: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित म्यूजिक अवॉर्ड्स में से एक ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards) इस साल भी पूरे धमाल के साथ आयोजित होने जा रहे हैं। 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स crypto.com Arena लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में आयोजित होंगे। 4 फरवरी को इस अवॉर्ड सेरेमनी के लिए अमेरिकी शहर में सेलेब्स का तांता लग जाएगा। भारत में भी विदेशी गानों को सुनने वाले करोड़ों लोग हैं। ऐसे में वर्ल्ड म्यूजिक (World Music) को प्रोत्साहित करने वाले इन अवॉर्ड्स पर भारतीयों की नजरें भी जमी रहेंगी। अगर आप भी इस सेरेमनी को मिस नहीं करना चाहते हैं तो हम लेकर आए हैं सारी डिटेल्स। आइए जानते हैं कि ग्रैमी अवॉर्ड्स कब (Watch Grammy Live), कहां और कैसे देखे जा सकते हैं?
भारत में Grammy Awards सेरेमनी की शुरुआत
भारतीय व्युअर्स भी ग्रैमी को घर बैठे देख सकते हैं। भारत में 5 फरवरी को सुबह साढ़े 6 बजे के करीब अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हो जाएगी।
कहां पर देख पाएंगे पूरा अवॉर्ड शो
ग्रैमी अवॉर्ड्स प्रीमियर सेरेमनी Grammy.com पर फ्री स्टीमिंग होने वाली है। इसके अलावा आप इसे Recording Academy’s YouTube पर भी फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास CBS पर भी इसे देखने का ऑप्शन है या CBS.com पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। अगर आपके पास ये ऑप्शंस भी नहीं है तो फिर Paramount+ पर चले जाइए। CBS और Paramount+ VPN सर्विसेस के जरिए भी लाइव स्ट्रीमिंग फैसिलिटीज को यूज किया जा सकता है।
किन हस्तियों की परफॉर्मेंस आएगी नजर
ग्रैमी में चमकते सितारों की एक ग्रैंड महफिल जमने वाली है। ऐसे में एंटरटेनमेंट के डोज को डबल करने के लिए फेमस हॉलीवुड सिंगर्स बिली आइलिश, बिली जोल, डुआ लिपा, ओलिविया रोड्रिगो, ट्रैविस स्कॉट और कई सितारे परफॉर्म करेंगे। चौथी बार फिर कॉमेडियन ट्रेवर नोहा ही सेरेमनी को होस्ट करने वाले हैं। कुल मिलाकर एंटरटेनमेंट का मजा दोगुना होने वाला है।