Share Market: देश की राजधानी दिल्ली में ‘न्यूज18 राइजिंग भारत समिट’ का आयोजन किया गया। इस दौरान अलग-अलग सेक्टर से जुड़े एक्सपर्ट्स इसमें शामिल हुए, जिनसे अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की गई। राइजिंग भारत समिट 2024 में BSE के मेंबर रमेश दमानी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि आने वाले वक्त में सरकार कई सरकारी कंपनियों का प्राइवेटाइजेशन कर सकती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल बाजार में PSU स्टॉक्स में तेजी बनी हुई है और आने वाले वक्त में भी ये तेजी देखने को मिल सकती है।
बाजार में हलचल
शेयर बाजार में इन दिनों काफी हलचल देखने को मिल रही है। शेयर बाजार कभी ऊपर जाता है तो कभी नीचे की ओर जाता है। वहीं बाजार में कई शेयर ऐसे हैं, जिनमें लंबे वक्त से तेजी बनी हुई है। इस बीच राइजिंग भारत समिट 2024 में BSE के मेंबर रमेश दमानी ने कहा, “बाजार में काफी हलचल रहती है, लेकिन बाजार खुद ही सही हो जाता है। मुझे विश्वास नहीं है कि हम बबल क्षेत्र में हैं। बाजार झागदार है और बाजार उस पर ध्यान दे रहा है.”
निवेश का बेहतर वक्त
दमानी का कहना है कि भारत में निवेश करने का दूसरा सबसे अच्छा समय आज है। उन्होंने कहा, ”ऐसी उम्मीद है कि सरकार कुछ परिसंपत्तियों का निजीकरण करेगी, लेकिन बाजार का ध्यान भ्रष्टाचार में कमी और कॉर्पोरेट प्रशासन में सुधार पर रहेगा। पीएसयू का निजीकरण एक ऐसी चीज है जिसे मैं देखना चाहूंगा।”
PSU स्टॉक्स
उन्होंने कहा, ”सभी तेजी वाले बाजार समाप्त हो जाते हैं, यहां तक कि यह भी समाप्त हो जाएगा, लेकिन अभी के लिए, यह आगे हरी झंडी है। महसूस करें कि बाजार काफी अच्छी स्थिति में है।” पीएसयू सेक्टरों पर टिप्पणी करते हुए वे कहते हैं, “सभी सेक्टरों में पीएसयू सेक्टरों में अच्छी खरीदारी हो रही है। प्रत्येक तेजी का बाजार में कोई न कोई नेतृत्व भी कर रहा है। इस तेजी का बाजार में नेतृत्व पीएसयू स्टॉक कर रहे हैं। यह सेक्टर इस रैली का नेतृत्व करना जारी रखेगा।”
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।