उद्योग/व्यापार

Godrej Consumer पर बुलिश है ब्रोकरेज हाउस, अब दिया इतना टारगेट

Godrej Consumer पर बुलिश है ब्रोकरेज हाउस, अब दिया इतना टारगेट

Share Price Update: भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों शानदार तेजी बनी हुई है। शेयर बाजार लगातार नए रिकॉर्ड छू रहा है और इससे निवेशकों का भी पैसा बन रहा है। वहीं मार्केट में कई शानदार स्टॉक भी शामिल हैं, जिनको लेकर ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश बने हुए हैं और उनमें खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। ऐसा ही एक स्टॉक Godrej Consumer Products Limited का भी है। शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है और लगातार खरीदारी भी देखने को मिल रही है। इस बीच ब्रोकरेज हाउस के जरिए भी इसमें BUY रेटिंग दी गई है।

एक साल में दिया रिटर्न

Godrej Consumer के शेयर प्राइज में पिछले काफी वक्त से तेजी बनी हुई है। पिछले 6 महीने में शेयर ने अपने निवेशकों को 26% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही एक साल के अंदर शेयर ने अपने निवेशकों को 40% तक का रिटर्न मुहैया करवाया है। 1 मार्च को एनएसई पर शेयर का क्लोजिंग प्राइज 1266.40 रुपये रहा है। वहीं इसका 52 वीक हाई प्राइज 1314.30 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 894.20 रुपये है।

शेयर पर BUY रेटिंग

वहीं अब ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल की ओर से शेयर पर BUY रेटिंग दी गई है और इसका टारगेट भी सुझाया गया है। मोतिलाल ओसवाल का कहना है कि सुधीर सीतापति के नेतृत्व में पिछले 12-18 महीनों में गोदरेज कंज्यूमर (GCPL) के दृष्टिकोण में काफी बदलाव आया है। कंपनी ने, उनके मार्गदर्शन के तहत एक विकास-केंद्रित रणनीति अपनाई है, जिसमें अकार्बनिक विकास को आगे बढ़ाना, क्रॉससेलिंग, नई श्रेणियों में प्रवेश करना, मौजूदा उत्पादों के लिए कुल एड्रेसेबल बाजार (TAM) का विस्तार करना और बहुत कुछ शामिल है। इसके अतिरिक्त, पुनर्निवेश में वृद्धि हुई है, विशेष रूप से मार्केटिंग खर्च में और कंपनी ने आरसीसीएल और इंडोनेशिया के लिए इन्वेंट्री प्रबंधन में सुधार और गैर-प्रमुख व्यवसायों को बंद करने जैसे कठोर निर्णय लिए हैं।

इतना दिया टारगेट

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ऐसे माहौल में जहां मांग में सुधार में देरी हो रही है, जीसीपीएल की आंतरिक पहल से उसके प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। अगरबत्ती और तरल डिटर्जेंट को शामिल करने से न केवल टारगेटेड मार्केट का विस्तार होता है बल्कि जीसीपीएल की बैकएंड क्षमता और विकासोन्मुख दृष्टिकोण भी प्रदर्शित होता है। इंडोनेशिया और GAUM अभी भी आने वाले वर्षों में EBITDA मार्जिन विस्तार के लिए पर्याप्त गुंजाइश प्रदान करते हैं। घरेलू कारोबार पहले से ही वॉल्यूम ग्रोथ के मामले में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, इसलिए मांग में सुधार से जीसीपीएल को बेहतर विकास पथ मिल सकता है। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है और 1500 रुपये का टारगेट दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top