GOCL Corp Share Price : हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) की कंपनी GOCL कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GOCL) के शेयरों में आज 28 मार्च को 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक BSE पर 453.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने 3402 करोड़ रुपये की जमीन का एक टुकड़ा बेचने के लिए स्क्वैरस्पेस बिल्डर्स (Squarespace Builders) के साथ समझौता किया है। इसके चलते आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,247 करोड़ रुपये हो गया है।
समझौते से जुड़ी डिटेल
GOCL कॉर्प हैदराबाद के कुकटपल्ली में लगभग 264.50 एकड़ लैंड को मोनेटाइज करेगा, जहां 32 एकड़ ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (JDA) के तहत है। यह मोनेटाइजेशन 18 महीने की अवधि में किश्तों में होगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “इस 264.50 एकड़ में से 12.50 एकड़ जमीन की तत्काल बिक्री, जो हिंदुजा एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड, जिसे अब हिंदुजा हेल्थकेयर लिमिटेड (HHL) के नाम से जाना जाता है, के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (JDA) के तहत है।” .
MoU पर साइन होने पर 520 करोड़ रुपये का भुगतान मिलेगा। फर्म ने कहा, “इसमें से 160 करोड़ रुपये 12.50 एकड़ JDA लैंड की बिक्री पर विचार किया जाएगा और शेष राशि कंपनी द्वारा भविष्य की किश्तों के लिए एडवांस के रूप में रखी जाएगी।” जीओसीएल कॉर्प के प्रोडक्ट जैसे प्रिसिजन डेटोनेटर, इग्निटर, मिसाइल सिस्टम के लिए पायरो डिवाइस और कैनोपी सेवरेंस सिस्टम डिफेंस सेक्टर में इस्तेमाल किए जाते हैं।
कैसा रहा है GOCL Corp के शेयरों का प्रदर्शन
GOCL कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों का 52-वीक हाई 640 रुपये है। वहीं, इसका 52-वीक लो 284.80 रुपये है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह 4 फीसदी गिरा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 13 फीसदी गिर चुके हैं। हालांकि, पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 57 परसेंट का मुनाफा हुआ है। पिछले 4 साल में यह शेयर 274 फीसदी चढ़ा है।