उद्योग/व्यापार

Global market : ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशिया में मिलाजुला कारोबार

Global market : ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशिया में मिलाजुला कारोबार

Global market : ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी की चाल सपाट दिख रही है। US फ्यूचर्स पर हल्का दबाव है। प्रेसिडेंड डे के चलते कल अमेरिकी बाजार बंद थे। आज वॉलमार्ट और होम डिपो के तिमाही नतीजे आएंगे। भारतीय बाजारों में तेजी कायम रहने की उम्मीद है। अमेरिका की बॉन्ड यील्ड पर नजर डालें तो 30 साल की बॉन्ड यील्ड 4.47 फीसदी, 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.31 फीसदी, 5 साल की बॉन्ड यील्ड 4.30 फीसदी और 2 साल की बॉन्ड यील्ड 4.66 फीसदी पर दिख रही है।

उधर क्रूड के तेवर कायम हैं। लगातार 7वें दिन ब्रेंट 83 डॉलर के पार बरकरार है। लगातार तीसरे दिन WTI 78 डॉलर के पार दिख रहा है। फरवरी में अब तक इसके दाम 3 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। क्रूड का भाव 2 महीनों में 8 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव से इसकी कीमतों में तेजी आई है। डॉलर में दबाव से भी कीमतों को सपोर्ट मिला है। बाजार की नजर चीन की मांग पर टिकी हुई है।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 45 अंकों की गिरावट के साथ 22,126.50 पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 146 अंक यानी करीब 0.38 फीसदी कमजोरी के साथ 38,331.12 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स की चाल सपाट दिख रही है। यह 3.74 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 99.88 अंक यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 18,729.70 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि हांग कांग का हैंग सेंग 26.21 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 16,130.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.21 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.67 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 2,911.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Source link

Most Popular

To Top