उद्योग/व्यापार

Global market : ग्लोबल बाजारों पर दबाव, एशियाई बाजारों में 1 से 1.5% तक की गिरावट, US का  गोल्डन ड्रैगन इंडेक्स 3.7 % गिरा 

Global market: आज ग्लोबल बाजारों में मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजारों में 1 से 1.5 फीसदी तक की गिरावट नजर आ रही है। गिफ्ट निफ्टी करीब 60 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। इधर अमेरिका में अच्छे इकोनॉमिक आंकड़ों से जल्दी रेट कट की उम्मीदों को झटकालग सकता है। डाओ कल 600 अंक से ज्यादा टूटा है।

लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुए अमेरिकी बाजार

अमेरिकी बाजार कल लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुए। डाओ जोन्स 2 दिन में 2 फीसदी से ज्यादा गिरा है। नतीजों के बाद कल NVIDIA का शेयर 9 फीसदी चढ़ा। कल अमेरिका का गोल्डन ड्रैगन इंडेक्स 3.7 फीसदी गिरा था। बाजार को लंबे वक्त तक दरें ऊपर रहने की आशंका है। बाजार को दिसंबर में 0.25 फीसदी दरें घटने की उम्मीद है। बाजार पहले 0.40 फीसदी कटौती की उम्मीद कर रहा था।

ग्लोबल मार्केट भारी मुनाफावसूली से जूझ रहे हैं। इसके चलतेअमेरिकी बाजारों में भी कल 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। कल डाओ जोन्स 606 अंक, S&P500 इंडेक्स 39 अंक ऐर Nasdaq 66 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। अच्छे नतीजों के बाद एनवीडिया की 9 फीसदी की बढ़त भी बाजार को नहीं बचा सकी। अमेरिका में लिस्टेड चीइनीज शेयरों का इंडेक्स गोल्डन ड्रैगन 3.7 फीसदी गिर गया।

अमेरिका में अब तक तिमाही नतीजे फीके रहे है। इसके साथ ही मजबूत आर्थिक आंकड़ों ने लंबी अवधि की मौद्रिक नीति को लेकर चिंताएं बढ़ा दीं हैं। US 10Y बॉन्ड यील्ड 4.434 फीसदी से बढ़कर 4.478 पर आ गई है। ब्रेंट ऑयल 81.32 डॉलर और सोना 2330 डॉलर पर है।

Trade setup for today : बाजार का तकनीकी सेटअप मजबूत, जल्द ही 23500 का स्तर मुमकिन

एशियाई बाजारों में सुस्ती

एशियाई बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी लाल निशान में दिख रहा है। निक्केई भी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.52 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं कोस्पी में 1.01 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Source link

Most Popular

To Top