अमेरिकी शेयर बाजार में 30 मई को कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। पहली तिमाही में अमेरिकी जीडीपी का आंकड़ा अनुमान से कम रहने की वजह से अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। ब्यूरो ऑफ इकनॉमिक एनालिसिस ने संबंधित तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 1.3 पर्सेंट रहने की बात कही है। साथ ही, अर्थव्यवस्था में निजी खर्च में 2 पर्सेंट की गिरावट हुई है, इसका पिछला अनुमान 2.5 पर्सेंट था।
भारतीय समय के अनुसार रात के 9 बजे अमेरिकी शेयर सूचकांक S&P 500 0.48 पर्सेंट की गिरावट के साथ 5,241.69 पर कारोबार कर रहा था, जबकि नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.50 पर्सेंट नीचे 16,830.33 पर पहुंच चुका था। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1 पर्सेंट गिरकर 38,055.10 पर पहुंच चुका था। हालांकि, GIFT निफ्टी पॉजिटिव जोन में था और यह 0.13 पर्सेंट ऊपर 22,692.00 पर कारोबार कर रहा था।
बहरहाल, भारतीय शेयर बाजार में 30 मई को लगातार पांचवें सत्र में गिरावट देखने को मिली। चुनाव नतीजों से पहले जारी अनिश्चितता और कमजोर ग्लोबल रुझानों की वजह से सूचकांकों में गिरावट है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सूचकांक 0.95 पर्सेंट गिरकर 22,488.65 पर पहुंच गया, जबकि सेंसेक्स 0.83 पर्सेंट नीचे 73,885.60 पर बंद हुआ।
हालांकि, यूरोपीय बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिला। यूरोपीय यूनियन के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में यूरो जोन में बेरोजगारी दर गिरकर 6.4 पर्सेंट पहुंच गई, जबकि मार्च में यह आंकड़ा 6.5 पर्सेंट था। FTSE सूचकांक 0.64 पर्सेंट ऊपर 8,235.15 पर पहुंच गया, जबकि DAX 0.13 पर्सेंट की बढ़त के साथ 18,496.79 पर बंद हुआ।