Gainers & Losers : भारत के बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने 27 मई को नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचने के बाद ऊपर से फिसल गए। निफ्टी 50 आज 23,110.8 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया, जबकि सेंसेक्स 76,009 तक जाता नजर आया। भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह की शुरुआत 23,039 की नई ऊंचाई पर की और बैंकिंग काउंटरों की अगुवाई वाली रैली ने इंडेक्स को नए हाई पर पहुंचा दिया। लेकिन कारोबारी सत्र के अंतिम हिस्से में आई मुनाफावसूली के दबाव ने सेंसेक्स-निफ्टी को लाल निशान में खींच लिया। बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज के कारोबारी सत्र में इन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला
Cochin Shipyard | CMP: Rs 1,973 | मार्च तिमाही (Q4FY24) के मजबूत नतीजों के चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये PSU के शेयर लगभग 3.2 फीसदी उछलकर 2,100 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। चौथी तमाही में इस सरकारी डिफेंस कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर सात गुने की बढ़त हुई है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 258.90 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं, आय सालाना आधार पर 114.3 फीसदी बढ़कर 1,286 करोड़ रुपये पर रही है।
Astra Microwave | CMP: Rs 878 | वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही (Q4FY24) के दौरान डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की कंपनी Astra Microwave के नेट प्रॉफिट में चार गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। 27 मई को एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के शेयर 9 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 914 रुपये के नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए।
Karnataka Bank | CMP: Rs 217 | कर्नाटक बैंक के जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के कमजोर नतीजों के बाद 27 मई को कर्नाटक बैंक के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर 213 रुपये पर आ गए। Q4FY24 में बैंक का नेट मुनाफा साल-दर-साल (YoY) 22.5 प्रतिशत गिरकर 272 करोड़ रुपये पर रहा। ब्याज आय 3 फीसदी घटकर 834 करोड़ रुपये पर रही।
Ashok Leyland | CMP: Rs 227 | जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के मजबूत नतीजों के बाद 27 मई को अशोक लीलैंड के शेयर 8 फीसदी बढ़कर 222.85 रुपये प्रति शेयर के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। FY25 के लिए मजबूत गाइडेंस, अच्छे वैल्यूएशन, कमर्शियल व्हीकल की मजबूत मांग को देखते हुए ब्रोकरेज ने कंपनी पर अपना सकारात्मक रुख दोहराया है।
Paras Defence | CMP: Rs 898 | 27 मई को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 63.82 फीसदी बढ़कर 96 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि पिछली तिमाही में यह 58.6 करोड़ रुपये था। इस अवधि में कंपनी की आय तिमाही आधार पर 24.17 फीसदी बढ़कर 79.69 करोड़ रुपये पर रही। एनएसई पर ये स्टॉक 928 रुपए के 52 वीक हाई पर पहुंच गया।
Exide Industries | CMP: Rs 496 | जेपी मॉर्गन द्वारा टारगेट प्राइस बढ़ाकर 520 रुपये करने के बाद इस शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई। जेपी मॉर्गन ने एक्साइड पर ‘ओवरवेट’ कॉल दिया है। पिछला टारगेट प्राइस 480 रुपये था।
Bosch India | CMP Rs 31,556 | चौथी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद बॉश इंडिया के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 42 फीसदी की बढ़त के साथ 564.4 करोड़ रुपये पर रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 398.1 करोड़ रुपये रहा था।
West Coast Paper | CMP: Rs 622 | Q4 FY24 के कमजोर नतीजों के बाद आज इस शेयर में कमजोरी देखने को मिली है। यह शेयर आज 1 फीसदी कमजोरी लेकर बंद हुआ है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 199.8 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 57 फीसदी की गिरावट हुई है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 278 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ था। आय भी 21 फीसदी गिरकर 1,071 करोड़ रुपये रही है। EBITDA मार्जिन भी भारी गिरावट के साथ 15.9 फीसदी पर रही है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 36.3 फीसदी थी।