उद्योग/व्यापार

FY30 तक 30 GW उत्पादन का लक्ष्य, अच्छी डील मिलने पर सोलर में करेंगे अधिग्रहण – JSW Energy

FY30 तक 30 GW उत्पादन का लक्ष्य, अच्छी डील मिलने पर सोलर में करेंगे अधिग्रहण – JSW Energy

JSW Energy Share Price: JSW एनर्जी ने QIP के जरिए 5000 करोड़ जुटाए है। कंपनी रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, सब्सिडियरी में निवेश और कॉरपोरेट खर्चों के लिए करेगी। कंपनी के मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है कि FY30 तक 30 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी का लक्ष्य हासिल करेंगे। JSW एनर्जी के ज्वाइंट MD & CEO शरद महेंद्र और डायरेक्टर फाइनेंस & CFO प्रीतेश विनय ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ की हर्षदा सावंत से खास बातचीत की। कंपनी के टॉप मैनेजमेंट का कहना है कि उन्होंने 485 रुपये/शेयर के भाव पर रकम जुटाई है। इसमें 3,139 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज भुगतान में होगा। इसके अलावा कंपनी सब्सिडियरी नियो एनर्जी में 611 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बाकी रकम कॉरपोरेट खर्चों में इस्तेमाल होगी। जानते हैं मैनेजमेंट से बातचीत के प्रमुख संपादित अंश

MD & CEO शरद महेंद्र ने क्या कहा

JSW एनर्जी के ज्वाइंट MD & CEO शरद महेंद्र ने कहा कि कंपनी का थर्मल और रिन्यूएबल पोर्टफोलियो 50-50% है। रिन्यूएबल में हाइड्रो प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। FY25 में रिन्यूएबल का योगदान बढ़कर 60% होगा। कंपनी का ज्यादा फोकस रिन्यूएबल एनर्जी पर होगा।

शरद महेंद्र ने आगे कहा कि कंपनी इनऑर्गेनिक ग्रोथ पर फोकस जारी रहेगा। सोलर सेगमेंट में कई नए प्लेटफॉर्म आए हैं। अच्छी डील मिलने पर सोलर में अधिग्रहण करेंगे। प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने पर कंपनी का फोकस है। नया फंड जुटाने से अधिग्रहण करने से आसानी होगी।

Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Choromondel International का सस्ता ऑप्शन देगा बड़ा मुनाफा

Director Finance & CFO प्रीतेश विनय ने क्या कहा

JSW Energy के डायरेक्टर फाइनेंस & CFO, प्रीतेश विनय ने कहा कि पिछले 3 साल में मर्चेंट टैरिफ काफी बढ़ गया है। पूरे साल का औसत मर्चेंट टैरिफ 5.25 रुपये/यूनिट रहा है। गर्मियों में पावर डिमांड ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। ज्यादा डिमांड से मर्चेंट टैरिफ में भी इजाफा होगा। FY25 में औसत मर्चेंट टैरिफ 5-6 रुपये/यूनिट रहेगा। इंटरनेशनल मार्केट में कोल के दाम काफी कम हुए हैं।

कंपनी के CFO ने कहा कि कंपनी की 650 MW इंपोर्टेड कोल बेस्ड क्षमता है। जनवरी में घरेलू कोल बेस्ड 3.5 MW की यूनिट शुरू की है। Q1FY25 में 350 MW घरेलू कोल बेस्ड यूनिट शुरू होगी। अक्टूबर तक 700 MW घरेलू कोल बेस्ड यूनिट शुरू होगी। नए यूनिट शुरू होने से मार्जिन में बढ़ोतरी होगी।

प्रीतेश विनय ने आगे कहा कि हमें मौजूदा लक्ष्य के लिए नए फंड की जरूरत नहीं है। FY30 तक 30 GW उत्पादन और 40 GW स्टोरेज का हमारा लक्ष्य है। इंटरनल अप्रूवल के जरिए मौजूदा लक्ष्य हासिल होगा। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इकोनॉमिक ग्रोथ को देखते हुए ज्यादा डिमांड संभव है। हमने ज्यादा डिमांड की उम्मीद से अतिरिक्त फंड जुटाया है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Most Popular

To Top