उद्योग/व्यापार

FY25 में Tata Elxsi करेगी 1500-2000 इंजीनियरिंग फ्रेशर्स की भर्ती

FY25 में Tata Elxsi करेगी 1500-2000 इंजीनियरिंग फ्रेशर्स की भर्ती

Tata Elxsi Hiring: डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विसेज देने वाली टाटा एलेक्सी वित्त वर्ष 2024-25 में 1,500-2,000 इंजीनियरिंग फ्रेशर्स को अपने साथ जोड़ना चाहती है। कंपनी ने मार्च 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने के लिए आयोजित की गई कॉन्फ्रेंस कॉल में यह बात कही। हालांकि, टाटा एलेक्सी ने यह भी कहा कि वह नए लोगों को काम पर रखने के मामले में थोड़ी सावधानी बरतेगी। मैनेजमेंट का कहना है, “सौदे कैसे आकार लेते हैं और वर्ष में रेवेन्यू कैसा रहता है, इसके आधार पर हम नियुक्तियों का आकलन करेंगे।”

कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 2,135 फ्रेशर्स को अपने साथ जोड़ा था। Tata Elxsi ने मौजूदा वित्त वर्ष 2025 के लिए कोई गाइडेंस नहीं दिया, लेकिन कहा है कि वह FY24 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। कंपनी ने यह भी कहा कि वह मार्जिन कम किए बिना एक्सीलरेटेड ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित करेगी।

Q4 में टाटा एलेक्सी का कितना रहा मुनाफा और रेवेन्यू

टाटा एलेक्सी का मार्च 2024 तिमाही में शुद्ध लाभ 2.2 प्रतिशत घटकर 196.93 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 201.51 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.1 प्रतिशत बढ़कर 905.94 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 837.91 करोड़ रुपये था। कुल खर्च बढ़कर 677.21 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 613.39 करोड़ रुपये था।

PayU कर सकेगी पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम, RBI से मिली सैद्धांतिक मंजूरी

पूरे FY24 में Tata Elxsi को कितना मुनाफा

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में Tata Elxsi का शुद्ध मुनाफा 792.23 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले के वित्त वर्ष 2022-23 में यह 755.19 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 3,552.14 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 3,144.72 करोड़ रुपये था। इस दौरान EBITDA मार्जिन 29.5% रहा।

70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड

Tata Elxsi के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 700 प्रतिशत के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसका अर्थ है कि कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक ​इक्विटी शेयर पर 70 रुपये का डिविडेंड देगी। कंपनी की सालाना आम बैठक में इस पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

इंडिगो एयरलाइंस के प्रमोटर राहुल भाटिया ने लॉन्च की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी

Source link

Most Popular

To Top