Mercedes-Benz India Retail Sales: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज की भारत में खुदरा बिक्री बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,123 यूनिट रही। यह किसी एक वित्त वर्ष में कंपनी की खुदरा बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट में भारी मांग का इसमें अहम योगदान रहा। मर्सिडीज बेंज ने वित्त वर्ष 2022-23 में 16,497 गाड़ियां बेची थीं।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संतोष अय्यर ने बयान में कहा, ‘हमने भारत में अब तक के सबसे अच्छे महीने, सबसे अच्छी तिमाही और सबसे अच्छे वित्त वर्ष का आंकड़ा हासिल किया है। यह भरोसा, भारत में मर्सिडीज-बेंज के लिए बेमिसाल मांग को दर्शाता है।’
मार्च तिमाही में कितनी रही बिक्री
वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में कंपनी की गाड़ियों की बिक्री सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 5412 यूनिट हो गई। मार्च 2023 तिमाही में यह बिक्री आंकड़ा 4,697 यूनिट था। मर्सिडीज बेंज ने कहा कि इसकी योजना भारत में इस साल 9 नए मॉडल पेश करने की है। इनमें 3 बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (BEVs) होंगे।
इसी महीने दो नए लग्जरी MAR 20X आउटलेट
कंपनी ने कहा कि वह इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में AMG S 63 e-Performance सेडान और AMG C 63 e-Performance की पेशकश के साथ अपनी AMG Performance रेंज को मजबूत करेगी। मर्सिडीज बेंज ने अप्रैल 2024 में नई दिल्ली और मुंबई में दो लग्जरी MAR 20X आउटलेट खोलने की भी योजना बनाई है। कुल मिलाकर, इस साल 10 नए शहरों में 20 नई MAR 20X लग्जरी वर्कशॉप खोली जाएंगी।