Multibagger Shares: वित्त वर्ष 2024 में वैसे तो कई शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न यानी उनकी संपत्ति में कई गुना का इजाफा किया है। हालांकि इसमें सबसे खास है, तीर्थ प्लास्टिक लिमिटेड (Tirth Plastic Ltd)। इस छोटी सी कंपनी के शेयर वित्त वर्ष 2024 में रॉकेट की रफ्तार से भाग हैं। बस पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। इतना ही नहीं, यह वित्त वर्ष 2024 का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर भी है।
तीर्थ प्लास्टिक के शेयर गुरुवार 28 मार्च को बीएसई पर 66.36 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब एक साल पहले, 3 अप्रैल 2023 को यह शेयर बीएसई पर महज 31 पैसे के प्रभावी कीमत पर कारोबार कर रहा था। इस तरह पिछले एक साल में इस शेयर की कीमत में करीब 21,306.45 फीसदी का इजाफा हुआ है।
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से एक साल पहले इस शेयर में बस 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और आज तक उस निवेश को निकाला नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की कीमत 21,306.45 फीसदी बढ़कर करीब 2.14 करोड़ रुपये हो गई होती। वहीं अगर किसी निवेशक ने उस वक्त इस शेयर में बस 50,000 रुपये लगाए होते, तो आज उसके 50 हजार रुपये की वैल्यू करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपये होती और वह शख्स करोड़पति होता।
Tirth Plastic के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो, पिछले एक महीने में इस शेयर में 31.67 फीसदी की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसके शेयरों का भाव करीब 206.37% बढ़ा है, जबकि पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 800 फीसदी से अधिक का धांसू मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
तीर्थ प्लास्टिक के शेयर फिलहाल अपने 52-हफ्तो के उच्चम स्तर 66.36 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 0.30 रुपये है, जहां से इसमें 20,000 फीसदी से अधिक का रिटर्न आ चुका है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप महज 29.5 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
यह भी पढ़ें- Multibagger Stocks: 20 साल में बनाया करोड़पति, अब तीन महीने की गिरावट ने दिया फिर खरीदारी का गोल्डेन चांस