विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investors or FPI) ने मार्च महीने में अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 6,139 करोड़ रुपये डाले हैं। मजबूत आर्थिक वृद्धि, बाजार की मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट के चलते FPI की भारतीय शेयरों में दिलचस्पी बनी हुई है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले फरवरी में FPI ने शेयरों में 1,539 करोड़ रुपये डाले थे। वहीं जनवरी में उन्होंने 25,743 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि पॉजिटिव डेवलपमेंट्स और बाजार में लगातार निवेश, बाजार को लचीला बनाए रख सकता है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ उम्मीद से बेहतर 8.4 प्रतिशत रही।
डेट मार्केट में कितना निवेश
शेयरों के अलावा FPI ने मार्च में अभी तक डेट या बॉन्ड बाजार में 1,025 करोड़ रुपये का निवेश किया है। FPI ने बॉन्ड बाजार में फरवरी में 22,419 करोड़ रुपये, जनवरी में 19,836 करोड़ रुपये, दिसंबर में 18,302 करोड़ रुपये डाले थे। जेपी मॉर्गन की घोषणा के बाद से FPI डेट मार्केट में लगातार निवेश कर रहे हैं। जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी ने पिछले साल सितंबर में घोषणा की थी कि वह जून 2024 से भारत सरकार के बॉन्ड को अपने बेंचमार्क एमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में शामिल करेगी। इस ऐतिहासिक कदम से इसके बाद के डेढ़ से दो साल में भारत को 20 से 40 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित करने में मदद करेगी।
इसके अलावा ब्लूमबर्ग भी घोषणा कर चुका है कि वह अगले साल 31 जनवरी से अपने एमर्जिंग मार्केट लोकल करेंसी गवर्मेंट इंडेक्स और संबंधित सूचकांकों में भारत के बॉन्ड्स को शामिल करेगा। इस साल अब तक FPI ने भारतीय शेयर बाजार से 18,000 करोड़ रुपये निकाले हैं। इस दौरान उन्होंने डेट बाजार में 43,280 करोड़ रुपये डाले।