Shaharyar Khan: पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट के एक दिग्गज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दिग्गज ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बता दें ये दिग्गज पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के रिश्तेदार थे और लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस के साथ ये खबर शेयर की है।
पाकिस्तान क्रिकेट के इस दिग्गज का निधन
भारत के साथ 2000 के दशक के शुरुआती सालों में क्रिकेट रिश्ते बहाल करने में अहम भूमिका निभाने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान का शनिवार को निधन हो गया। शहरयार खान लंबे समय से बीमार थे। उनका जन्म भोपाल में हुआ था। बता दें वह 1990 से 1994 के बीच पाकिस्तान के विदेश सचिव रहे। इसके अलावा वह भारत और यूनाइटेड किंगडम में पाकिस्तान के उच्चायुक्त भी रहे। शहरयार पहली बार 2003 से 2006 के बीच पीसीबी के अध्यक्ष बने। इस बीच भारतीय टीम ने दो बार पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद उन्होंने 2014 से 2017 तक भी पीसीबी प्रमुख का जिम्मा संभाला था।
पाकिस्तान टीम के मैनेजर भी रहे
शहरयार खान पाकिस्तान के 1999 के भारतीय दौरे तथा 2003 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम के मैनेजर रहे थे। वह भोपाल के शाही परिवार से संबंध रखते थे। पीसीबी के वर्तमान अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पीसीबी की तरफ से मैं पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान के निधन पर गहरी संवेदना और दुख व्यक्त करता हूं। वह एक अच्छे प्रशासक थे और उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा की। पाकिस्तान क्रिकेट देश में खेल के विकास में उनकी सेवाओं के लिए शहरयार खान का कर्जदार रहेगा।
ये भी पढ़ें
IPL 2024: ‘शायद इस मैदान पर मेरा आखिरी मैच था’, दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी